गुरलाँ में चम्बल प्रॉजेक्ट की पेयजल की अनियमित सप्लाई, लॉ प्रेशर की समस्या
गुरलां (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) गुरलाँ सरकार द्वारा करोड़ों रूपयों खर्च कर चम्बल परियोजना शुरू की परन्तु चम्बल परियोजना व प्रशासनिक अधिकारियों के तालमेल के अभाव में गुरलाँ वासीयों को पानी की कमी का सामना करना पड रहा है जहाँ इस गाँव में पूरे वर्ष तक तालाब में पानी रहता है उस गुरलाँ ग्राम पंचायत में चम्बल परियोजना के तहत पानी की सप्लाई हो रहीं हैं परंतु चम्बल प्रोजेक्ट की कुछ कमीयों से गाँव में पेयजल की समस्या से ग्रामीणों को सामना करना पड रहा है, चम्बल परियोजना द्वारा कभी कभी तो पानी की सप्लाई भी नहीं देते हैं गाँव में जितने पानी की आवश्यकता है उससे बहुत कम मात्रा में पानी मिलता है और पानी सप्लाई का लॉ प्रेशर से सभी घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहे हैं
चम्बल परियोजना के तहत पानी को टंकी व मेन पाइपलाइन तक पहुचाने का कार्य चम्बल परियोजना की कार्यकारी ऐन्जेसी को पूरा करना होता है परन्तु वह भी नहीं हुआ, जैन मन्दिर से बस स्टैंड तक सिमेंट पाईप लाइन को बदलने की मांग ग्रामीणों ने की क्योंकि आए दिन यह लाइन टूट जाती है जिससे गाँव में पानी उपलब्ध नहीं हो पाता है पानी की समस्या हो जाती है पानी की समयानुसार भी नहीं देते हैं
अतिरिक्त व्यवस्था के तहत ग्राम पंचायत के पेयजल कुओं पर भी बिजली कनैक्शन विच्छेद होने से भी ग्रामीणों को पानी की समस्या से रूबरू होने को मजबूर है, ग्रामीणों ने चम्बल परियोजना के तहत पानी को टंकी व गाँव की मेन पाइपलाइन तक जोडने व ग्राम पंचायत पेयजल कुएं का बिजली कनैक्शन जोडने की मांग की नहीं तो ग्रामीणों द्वारा अधिकारीयों का घेराव किया जाएगा