कामा द्वितीय टीम ने झारखंड व कामां प्रथम टीम ने नदबई को हराया
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरीओम मीणा) कामा कस्बे के जया अनाज मंडी स्थित खेल मैदान में आयोजित हो रही 26 वीं अंतर्राज्यीय हरिओम स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के छठे दिवस कामां द्वितीय टीम ने झारखंड व कामा प्रथम टीम ने नदबई की टीम को हराकर जीत दर्ज की|
आयोजन समिति के सचिव प्रदीप गोयल ने बताया कि कामवन एकादश एवं झारखंड के मध्य प्रथम क्रिकेट मुकाबला हुआ जिसमें झारखंड पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 92 रन ही बना पाया पीके चौधरी 20 रन, आमिर शाह 38 रन के सहयोग से 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली। आयोजन समिति के संयोजक मनीष सींघल के अनुसार दूसरा ट्वेन्टी 20 मुकाबला कामां प्रथम व नदबई के मध्य हुआ। जिसमें तरुण, कुशल कौशिक, तारीफ खान ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मात्र 78 रन पर ही पूरी टीम को ऑल आउट कर दिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम में अविनाश सैनी 16 गेंदों पर छह चौके 4 छक्के लगाकर अर्धशतक पूरा किया तो वही बिजेंद्र ने 19 रन बनाकर जीत दिलाने में सहयोग प्रदान किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेहतरीन गेंदबाजी के लिए तारीफ खान को प्रदान किया गया उल्लेखनीय है कि इन दोनों मैचों से पूर्व एक मैत्री क्रिकेट मैच प्रशासन एकादश व नगर पालिका पार्षद एकादश के मध्य भी आयोजित किया गया तो पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रशासन एकादश में 126 रन बनाकर 127 रन का लक्ष्य दिया। सीमित ओवरों के इस मैच में बल्लेबाज अवतार सिंह अध्यापक और विक्रम मीणा शारीरिक शिक्षक द्वारा उम्दा प्रदर्शन करते हुए अपनी पारी को आगे बढ़ाया जा रहा था तो वहीं अन्य बल्लेबाजों ने उन्हें वापस पवेलियन बुला लिया उसका परिणाम यह रहा कि एक छोटे स्कोर पर ही प्रशासन एकादश को रुकना पड़ा इसके जवाब में नगर पालिका पार्षद एकादश ने अपना बल्लेबाज यादराम, सोमदत्त पार्षद को भेजा तो सोमदत्त ने 22 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया वही बाकी का काम अगले आने वाले बल्लेबाज यतेंद्र ने पूरा किया ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 3 छक्कों 5 चौकों की सहायता से 51 की बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को विजय दर्ज करने में कामयाब रहे। बल्लेबाज चंद्रशेखर ने भी पूरा योगदान देते हुए 25 रन बनाए तो मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार यतेंद्र को प्रदान किया गया। पार्षद एकादश के कप्तान ओम प्रकाश मीणा चेयरमैन नगरपालिका कामा ने कहा कि हमारे पार्षदों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कराई है हम खेलों को कामा में ऊंचे पायदान पर ले जाना चाहते हैं।