अनदेखी के कारण वर्षों से नकारा पड़ी हाइमास्क व रोड लाइटें, ग्रामीणों ने दुरूस्त कराने की उठाई मांग
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) बर्डोद कस्बा क्षेत्र में पूर्व ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधि के अथक प्रयासों के बाद बर्डोद क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने ए़ंव रात्रि में रोशनी के उद्देश्य से लगाई गई लाखों रू की हाइ मास्क लाईट ए़ंव सैकड़ों रोड लाइटें गत कई वर्षों से ग्राम पंचायत, वर्तमान जनप्रतिनिधि ए़ंव यूआईटी के अधिकारियों की अनदेखी के कारण नकारा बनकर शो पीस बनी हुई है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में भिवाड़ी यूआईटी द्वारा चार हाइ मास्क ए़ंव सौ से अधिक रोड लाइटें लगवाई गई थी। जो कि कुछ दिनों तक तो सुचारू रूप से चली। लेकिन बाद में अनदेखी के कारण बंद हो गई। जो कि अब वर्षों से नकारा बनकर शो पीस बनी हुई है। कस्बे के ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों ने अलवर जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि ए़ंव पंचायत के वार्ड पंचों को लाइटे दुरूस्त कराने की शिकायत कर चुके हैं। लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने रोड लाइटो को तत्काल दुरुस्त कराने की मांग की है।
- कुछ रोड लाइटें खंभों से हो गई गायब-
कस्बे में विधुत खंभों पर रोशनी के उद्देश्य से लगाई सैकड़ों रोड लाइटो में कुछ रोड लाइटें गायब हो गई। वर्तमान में कुछ चुनिंदा जगहों पर नकारा रोड लाइटें लगी हुई है। आज तक ग्राम पंचायत ने कोई सुध नहीं ली।