सिलिकोसिस स्क्रिनिंग शिविर में उमडी भीड, लगी लम्बी कतारे
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी)। कस्बे के राजकीय रैफरल अस्पताल परिसर में आयोजित सिलिकोसिस पीडित मरीजों की स्क्रिनिंग शिविर में सिलिकोसिस पीडित मरीजों व अन्य लोगों की भीड उमड पडी और वहां लम्बी कतार भी लग गई। बयाना क्षेत्र में अवैध खनन व इमारती पत्थर की कटाई छटाई का काम बडे पैमाने पर होने से यहां काफी संख्या में सिलिकोसिस जैसी जानलेवा बीमारी के मरीज पाए जाते है। यह बीमारी टीवी से भी ज्यादा घातक बताई जाती है।
इस बीमारी के पीडित मरीजों के लिए सरकार की ओर से विभिन्न प्रकार की योजनाओं के लाभ सहित आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाती है। जिसके लालच में कई लोग स्वस्थ होने के बावजूद सिलिकोसिस के मरीज बनकर इस योजना के लाभ उठाने की होड में अस्पताल पहुंच जाते है। जिनमें खास तौर से एक वर्ग विशेष के लोग अधिक बताए जाते है। अस्पताल में सिलकोसिस के संभावित मरीजों की प्रारंभ में जांच की गई। जांच के उपरांत उनके एक्सरे व अन्य जांचें कराकर स्क्रिनिंग कराई गई। स्क्रिनिंग के पश्चात सिलिकोसिस बीमारी से पीडित पाए गए मरीजांे की मैडीकल बोर्ड की ओर से फाइनल जांच कर रिपोर्ट तैयार की जाऐगी।