वृक्षों के बिना मानव जाति का अस्तित्व सम्भव नहीं - डॉ रिंकू मेहता
खैरथल (अलवर, राजस्थान/हीरालाल भूरानी) वृक्षों से जी जीवन प्रदान करने वाली आक्सीजन मिलतीं है जिसके बिना मानव जाति का अस्तित्व सम्भव नहीं है। स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है वृक्ष केवल वातावरण को ही शुद्ध नहीं करते अपितु मानव की अनेक आवश्यकताओं की पूर्ति भी करते है। पेड़ पौधे ही पर्यावरण की सुरक्षा करते है हमें आज संकल्प लेना होगा कि हम प्रकृति से छेड़ छाड़ नहीं करें बल्कि उनके साथ सामंजस्य बनाकर जीवन जीना है। ये शब्द थे लायंस क्लब के रीजन चेयरमैन लायन डॉ रिंकू मेहता के जो लायंस व लियो क्लब खैरथल मंडी के संयुक्त तत्वावधान में लायंस क्लब खैरथल मंडी के अध्यक्ष लायन अभिषेक गोयल व लियो क्लब खैरथल मंडी के अध्यक्ष लियो विपुल वलेचा की अध्यक्षता में लायंस क्लब के प्रांतीय कार्यक्रम के अनुसार "साँसों का कर्ज चुकाना है" वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप संबोधित कर रहे थे।
अध्यक्ष लायन अभिषेक गोयल ने बताया कि लायंस व लियो क्लब खैरथल मंडी द्वारा आज वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है हम पूरे खैरथल में ट्री गार्ड लगाकर छायादार पेड़ लगाने का कार्य अनवरत करते रहेंगे। इस अवसर पर सचिव लायन मनीष गर्ग,कोषाध्यक्ष लायन शिव खंडेलवाल,लायन सुभाष गोयल,लायन भानु प्रकाश अग्रवाल,लायन नरेन्द्र अग्रवाल,लायन सुरेश गुप्ता,लायन पुरूषोत्तम दास गुप्ता,लायन पंकज शर्मा,आदर्श गोयल सहित लायंस व लियो क्लब खैरथल मंडी के सदस्य उपस्थित रहे ।