धनतेरस पर बाजारो में रही भीड बिक्री रही सुस्त
बयाना भरतपुर
बयाना,12 नवम्बर। दीपावली का पंच महापर्व महोत्सव गुरूवार को धनतेरस के पर्व के साथ ही शुरू हो गया। महोत्सव के पहले दिन गुरूवार को बाजारो में दिन भर खरीददारी करने वाले लोगो की भारी भीडभाड बनी रही थी। वहीं यातायात व सुरक्षा के मध्य नगर पुलिस भी गश्त करती रही थी इस बार बाजारो में नगर पालिका व पुलिस की ओर से बैरिकेटिंग व यातायात विभाजन की कोई व्यवस्था नही किये जाने से प्रमुख बाजारो में भी चैपहिया वाहनो और ट्रेक्टर ट्रोलियो का आना जाना बना रहा। जिससे दुकानदारो सहित खरीददारी करने आई भीड को काफी परेशानीयो का सामना करना पडा था। बाजारो में भारी भीडभाड के बाबजूद बिक्री का असर काफी कमजोर रहा। धनतेरस पर सोने चांदी के आभूषणो की खरीद व बर्तनो की खरीद का शगुन होने के बाबजूद इस दिन इन वस्तुओ की बिक्री भी नाम मात्र की रही। जिसका कारण महंगाई, कोरोना व आरक्षण आन्दोलन बताया गया है।
बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट,,