ई-गवर्नेंस सर्विसेस इंडिया लि.के फाउंडेशन-डे के उपलक्ष्य में मनाया सीएससी दिवस
जनूथर (डीग,भरतपुर,राजस्थान/ हरिओम सिंह) मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एन्ड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के अधीन संचालित सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेस इंडिया लि.के फाउंडेशन-डे के उपलक्ष्य में शुक्रवार को ग्राम पंचायत स्थित कॉमन सर्विस सेंटर पर सीएससी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि करतार चौधरी तथा बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक महेश गुप्ता ने सीएससी दिवस के उपलक्ष्य में ग्रामीणों को सम्बोधित किया।
सीएससी जिला प्रबन्धक वी.के.मिश्रा ने बताया कि सरकार द्वारा अनेकों सेवाओ का लाभ आज ग्राम स्तर पर नागरिकों को आसानी से मिल रहा है साथ ही सीएससी के अधीन डीजी-पे सेवा, बैंक बीसी के माध्यम से पैसा निकासी आदि की सुविधा आम जन को बड़े आसानी से मिल रही है और साथ ही लोकल फ़ॉर वोकल के माध्यम से संचालित ई-ग्रामीण स्टोर, पीएमजी दिशा आदि सेवाओ के बारे में बताया। ग्राम के नागरिकों ने बताया कि वीएलई तरुण कुमार पाराशर के द्वारा सरकार द्वारा संचालित सेवाओ का लाभ बड़े आसानी से ग्राम स्तर पर दिया जा रहा है और इन सेवाओं का लाभ लेने के लिए कहीं दूर भी नही जाना पड़ता है।