रैफर-टू-अलवर की प्रक्रिया पर अंकुश लगाएं चिकित्सक:- विधायक जौहरी लाल
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मणगढ़ का विधायक ने किया औचक निरीक्षण.
लक्ष्मणगढ़ (अलवर,राजस्थान) लक्ष्मणगढ़ उपखंड मुख्यालय के सबसे बड़े हॉस्पिटल का आज क्षेत्रीय विधायक जौहरी लाल मीणा के द्वारा किया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान बराबर अवस्थाएं मिलने को लेकर क्षेत्रीय विधायक भड़के । अवस्थाओं को सुधारने के लिए चिकित्सा प्रभारी डॉ मनीष गुप्ता से जानकारी लेते हुए जिला चिकित्सा अधिकारी ओमप्रकाश मीणा को भी बदहाल हॉस्पिटल के बारे में अवगत कराते हुए शीघ्र हॉस्पिटल में सही संचालन के दिए दिशा निर्देश लक्ष्मणगढ़ हॉस्पिटल की बराबर आए दिन शिकायत दौर जारी है क्योंकि अलवर जिले के अंदर सबसे खस्ता हालात में अगर हॉस्पिटल है तो लक्ष्मणगढ़ के सबसे बड़े हॉस्पिटल का यह हाल है गत 1 माह से बराबर इस हॉस्पिटल पर निरीक्षण पर निरीक्षण जारी है और व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं जिला कलेक्टर, क्षेत्रीय सांसद, पूर्वसांसद व केंद्रीयमंत्री , जिला चिकित्सा अधिकारी, क्षेत्रीय विधायक के निरीक्षण के पश्चात भी हॉस्पिटल की हालात जस की तस बनी है।
यहां आओ इलाज कराने यहां के अधिकारी और कर्मचारी राजकार्य में बाधा जाति सूचक शब्द महिलाओं की धारा सहित अनेक केस लगाने पर उतारू हो जाते हैं ऐसे में जब वहां इस तरह की चिकित्सा कर्मियों की अगर दादागिरी रही ही चलती हो तो कौन कराने जाएगा इलाज । यहां का अगर 5 साल का डिलीवरी केस को रैफर टू अलवर की पर्चीयो को मरीजों का भर्ती रिकॉर्ड अगर देखें तो सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। इतने रात्रि कालीन निरीक्षण के पश्चात एक भी वार्ड के अंदर मरीज भर्ती नहीं मिला जिनसे पता चलता है कि यहां का स्टाफ कितना संजीदा है। हॉस्पिटल में दवा की तो बातें छोड़ो पानी तक उपलब्ध नहीं। हॉस्पिटल मोबाइल धारकों का व भ्रष्टाचारियों का अड्डा बनता जा रहा है।
कर्मचारियों का व्यवहार बिल्कुल सही नहीं यहां के कुछ चिकित्सकों का तो मात्र फर्जी एमएलसी बनाने पर ही ध्यान रहता है। जिनकी शिकायत केंद्रीय राज्य स्तरीय तक पहुंच चुकी है। इस तरह की शिकायतों को लेकर के आज क्षेत्रीय विधायक ने निरीक्षण किया है। अब हॉस्पिटल पर बराबर निगरानी और निरीक्षण चल रहे हैं इस आपदा की घड़ी में भी अगर हॉस्पिटल की कायाकल्प नहीं हुई तो इस क्षेत्र की जनता का मतदान प्रणाली में अपने क्षेत्रीय विधायक को ऐतिहासिक जीत दिलाने का कोई फायदा नहीं अब देखना है की हॉस्पिटल के निरीक्षण के पश्चात इस हॉस्पिटल के अंदर किस तरह सुधार आता है या नहीं इधर क्षेत्रीय विधायक ने बताया कि हॉस्पिटल के अंदर एक एंबुलेंस देने की बात कही और सोनोग्राफी मशीन भी हॉस्पिटल में जल्द ही उपलब्ध करवाने की बात कही
निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुछ अव्यवस्थाए मिली। इस दौरान उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से जानकारी जुटाई। उन्होंने मौके से ही दूरभाष पर निराकरण के लिए सीएमएचओ अलवर से वार्ता की। तथा शीघ्र ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मणगढ़ में व्यवस्थाओं को सुधारने के दिशा निर्देश दिए । इस दौरान कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इकबाल खान मीना गुप्ता नूतन शर्मा तुलसी सैनी मनीष गुप्ता ने कस्बे के गणमान्य लोग वह कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
- रिपोर्ट- गिर्राज प्रसाद सोलंकी