रूपवास में कर्फ़्यू जारी, खादबीज विक्रेताओं को दी छूट
रूपवास भरतपुर
रूपवास 23 जून। रूपवास कस्बे में कोरोना संक्रमण की घुसपैठ के बाद चार दिन पूर्व लगाए कर्फ़्यू के चलते मंगलवार को भी कस्बे के सभी बाजार व सब्जी मंडी बंद रही। आज वहां की अनाज मंडी को भी बंद करवा दिया गया। इस अनाज मंडी में कर्फ़्यू के बावजूद भी किसानों से फसलों की सरकारी खरीद सहित अन्य कारोबार निरंतर जारी बताया था। कोरोना संकट के दौरान अब पहली बार पूरे कस्बे में कर्फ़्यू लगने से आमजन जीवन मानो ठहर सा गया है। हालांकि गुटखा तम्बाकू कारोबारीयों सहित अन्य कुछ कारोबारी चोरी छुपे अपना कारोबार चला रहे है। कर्फ़्यू लगने के बाद कस्बे में एक बार फिर से तम्बाकू गुटखा व खैनी कारोबारीयों ने कालाबाजारी करते हुए इन चीजों के दाम फिर से कई गुना बढाकर मुनाफा वसूली शुरू कर दी है। उपखंड अधिकारी व इंसीडैंट कमांडर कमलसिंह यादव की ओर से मंगलवार को जारी किए गए आदेशानुसार इस समय खेतों की जुताईबुवाई व किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए खादबीज की दुकानों को निर्धारित शर्ता की पालना करते हुए प्रातः 9 बजें से शाम 7 बजे तक खोले जाने की अनुमति दी गई है। शर्तो का उल्लंघन करने वाले खादबीज विक्रेताओं के विरूद्ध सख्त कार्रवाही की जाएगी। इधर कर्फ़्यू के चलते कस्बे में पुलिस की चैकसी भी बढा दी गई है।
राजीव झालानी की रिपोर्ट