जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने सोने की तस्करी करते एक आरोपी को किया गिरफ्तार
जूते में छुपा रखे थे 1491 ग्राम के दो बिस्किट कीमत लगभग 70 लाख रुपए
जयपुर एयरपोर्ट पर आज सुबह कस्टम विभाग ने एक युवक को सोने की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है आरोपी को कस्टम विभाग ने स्कैनिंग के दौरान पकड़ा आरोपी शाहजहां यूएई से तस्करी कर सोना लाया था युवक के जूतों से दो सोने के बिस्किट लगभग डेढ़ किलोग्राम बरामद किए हैं आरोपी को कस्टम विभाग ने अपनी कस्टडी में ले लिया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार फ्लाइट से उतरने के बाद जब युवक की चेकिंग पॉइंट पर मेटल डिटेक्टर से चेकिंग के दौरान अपना सामान बाहर निकालने के लिए कहा तो युवक ने अपनी बेल्ट पर से एवं अन्य सामान बाहर रख दिए इसके बाद पूरे शरीर को हैंड मेटल डिटेक्टर से जांच आ गया तो वह पकड़ में नहीं आया लेकिन जब वह युवक दूर मेटल डिटेक्टर से निकला तो बीप की आवाज आने लगी आवाज सुनते ही सभी सुरक्षा गार्ड सतर्क हो गए और युवक की दोबारा जांच की गई तो जांच के दौरान मेटल डिटेक्टर की बीफ नहीं बची लेकिन जब उसे फिर वापस मेटल डिटेक्टर दूर से निकाला गया तो दीप बजने लगी इसके बाद युवक के जूते उतरवाकर जांच की गई तो पता लगा कि जूतों में सोना रखा हुआ है
बताया जा रहा है कि जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग नहीं सोने की बहुत बड़ी तस्करी पकड़ी है युवक से कस्टम अधिकारियों ने पूछताछ की तो युवक ने कुछ भी नहीं बताया कि सोना कहां से आया और देने वाला कौन था लेकिन युवक ने सिर्फ इतना बताया कि एक व्यक्ति ने मेरा टिकट खर्च और ₹10000 दिए कहा कि जयपुर एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति मिलेगा और वह तुम्हें अपने आप पहचान लेगा संतोषजनक जवाब ना देने पर युवक को कस्टम विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है युवक के पास से 1491 ग्राम के दो सोने की बिस्किट बरामद किए गए हैं जिन्हें युवक ने अपने जूतों में एडी के पास पत्ती लगाकर नीचे छुपा रखा था सोने की बिस्किट ओं की कीमत लगभग ₹70लाख आंकी गई है
Report:- Sabir Nagori