महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर किया किया दुग्धाभिषेक- हवन, निकाली बाइक रैली और शौर्य यात्रा
भरतपुर,राजस्थान / पदम चंद जैन
ड़ीग ( 25 दिसंबर) ड़ीग उप खंड के गाँव सिनसिनी ओर कोरे मे महाराजा सूरजमल के 257 वे बालिदान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सिनसिनी में सरपंच राजाराम के सानिध्य मे सिनसिना परिसर मे महाराजा सुरजमल की प्रतिमा पर दुग्धाभिषेक कर पुष्प अर्पित किये और वन का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सरपंच राजाराम ने कहां कि महाराजा सूरजमल सर्व समाज की रक्षा करने वाले अजैय शासक थे । कार्यक्रम में सुभाश नेता, भगवान सिह , लाखन सिह , तेजपाल ,दीवान जनुथर, नरेन्द्र सिह ने भी विचार रखे । गांव कोरेर में महाराजा सूरजमल यूथ ब्रिगेड द्वारा बाइक रैली और शौर्य यात्रा निकाली गई। जिसे प्रदेशाध्यक्ष सुमित सिंह और सरपंच देवेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस मौके पर सुखदेव सिंह दीपू पवन उमेश तेज बहादुर धीरेंद्र विशाल आदि कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखें।