दलित युवक के साथ मारपीट, भाजपा एससी मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के तत्वाधान दलित युवक के मारपीट में नामजद अभियुक्तों के खिलाफ सख्त से सख्त उचित कार्यवाही कर गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्ट्रेट में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन राकेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। एवं त्वरित कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन दिया
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि प्रकरण संख्या 155 / 2021 पीएम आसींद में मामला दर्ज है जिसमें 26 जुलाई को दलित युवक मुकेश पिता बालू राम खटीक गोविंदपुरा निवासी के आसींद स्थित होटल पर परिवार सहित निवास करता है जिस पर 10- 12 नामजद व्यक्तियों ने जीप में आकर जानलेवा हमला कर दिया जिससे प्रार्थी बेहोशी हो गया उसको मरा हुआ समझकर गोदाम के बाहर पटक कर चले गए नामजद लोग राजनीतिक प्रभावशाली होने व प्रार्थी गरीब दलित जाति के होने से अत्याचार कर रहे हैं ज्ञापन देने से पूर्व एससी मोर्चा के पदाधिकारी नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे
भाजपा एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष पूरण डीडवानिया के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्री में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर जल्द और सख्त कार्यवाही कर गिरफ्तारियां करने की मांग की है उन्होंने आरोप लगाया कि अभियुक्तगण खुले आम घूम रहे हैं तथा आदतन अपराधी होने से शिकायत करता को जान से खत्म करने की धमकी दे रहे हैं ज्ञापन में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है अन्यथा मजबूरन होकर उग्र आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा
जिससे होने वाले संपूर्ण हर्जै खर्चे एवं परिणामों की जिम्मेदारी प्रशासन की स्वयं की होगी ज्ञापन देने में भाजपा जिला महामंत्री बंसी लाल पटेल बाबूलाल टॉक,उपाध्यक्ष कैलाश जीनगर पुरुषोत्तम बेरवा ,सुनील खोई वाल, पार्षद लक्ष्मी नारायण डिडवानिया, हीरा लाल बोहरा, शिव प्रकाश चन्नाल ,यवन्ती लाल पकज सामरिया, राजू चावला ,राज कुमार मालावत गोपाल डिडवानिया ,सत्यनारायण सीताराम खटीक राजकुमार मलावत, भागचंद झंझावात राजकुमार बागरिया, प्रकाश, संजय, विनोद खोईवाल, राजेश जीनगर, मंजू पालीवाल ,दीपा सोनी, मंजू पंचोली आदि उपस्थित थे