दातागंज विधायक ने जनता के सामने रखा साढे चार साल का ब्यौरा

Sep 22, 2021 - 04:06
 0
दातागंज विधायक ने जनता के सामने रखा साढे चार साल का ब्यौरा

दातागंज (बदायूँ, ऊत्तरप्रदेश/ शशि जायसवाल/ अभिषेक वर्मा)  बदायूँ जिले के  दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने विधानसभा 117 क्षेत्र  में अपने साढ़े चार  साल के कार्यकाल में आज अपने कैंप कार्यालय 117 विधानसभा दातागंज पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। जिसमे जनता के लिए साढ़े चार  साल में किए गए विकास कार्यों का विवरण रखा  उन्होंने कहा कि दो बड़े सोलर प्लांट जमालपुर, रिजोला में स्थापित किए हैं जिनकी लागत 800 करोड़ रुपए है  महारानी आवंतीबाई महिला पीएसी बटालियन को ग्राम कोड़ा जयकरण में स्थापित किया जा रहा है जिसकी लागत 500 करोड़ों रुपए है हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन सी एन जी एथेनॉल ग्राम सैजनी में स्थापित किया जा रहा है जिस पर 500 करोड़ की लागत आएगी , 132 के वी ए बिजली घर ग्राम सैजनी में स्थापित किया है जिसमें 125 करोड़ों रुपये की लागत आएगी, फायर स्टेशन ग्राम ढिलवारी दातागंज में स्थापित किया है जिसमें 19 करोड़ रुपये की लागत आएगी,  जिला कृषि विज्ञान केंद्र समरेर में स्थापना की है जिसमें 25 करोड़ रुपए की लागत आई है राजकीय महाविद्यालय उसावा में स्थापना हुई जिसमें 18 करोड़ रुपये की लागत आई है रामगंगा पुल जो कि नगरिया खानु शीघ्र चालू होने वाला है जिसमें 60 करोड़ रुपये की लागत आई है वही चार छोटे पुर सिरसा, मौसमपुर ,बखतपुर ,चापरकौरा में जो कि  20 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए विधानसभा 117 के विधायक निधि द्वारा 8 करोड़ की 5 हाई स्कूल , 6 अंत्येष्टि स्थल, 6 पंचायत घर, 5 सरकारी नलकूप, आई टी आई कॉलेज समरेर में जो कि तीन करोड़ की लागत से तैयार हुए है विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत एवं ग्रामों के बीच पड़ने वाले हिस्से में  सी सी लॉक निर्माण कार्य 25 करोड़ रुपये  की लागत से हुआ ,  दातागंज से तिलहर होते हुए पुवाया 600 करोड़ रुपये  , टू लेन हाईवे बदायूँ से उसावा 100 करोड़ रुपए प्रस्तावित है राजकीय कन्या इंटर कॉलेज डहरपुर कलाँ जो कि 7 करोड़ रुपये , विधानसभा 117 क्षेत्र में दो बड़ी गौशाला उसैहत ,वीरमपुर आदि में स्थापित है जिसमे  तीन करोड़ रुपए की लागत आई है धार्मिक स्थल विकास कार्य  नेता झुकसा मंदिर एवं श्री ब्रह्मदेव महाराज स्थान पापड़ पचास लाख रुपये  इसके अलावा विधानसभा 117 में कई बरात घर आंगनवाड़ी केंद्र  ,  विश्वकर्मा योजना के पात्रों को किट, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, ग्रामीण आवास, महिला वृद्धा पेंशन, गरीबों को मुफ्त राशन , युवा रोजगार, आयुष्मान कार्ड, रोजगार मेला , विधायक सम्मान निधि आदि कार्य आप के हिट में  किए गए है जिनकी कुल मिलाकर  2824 करोड़ रुपए की लागत काव्य उक्त कार्यों पर किया गया जिससे विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्य संपन्न हुए मेरा प्रयास  है कि निरंतर अधिक से अधिक कार्य हो मैं दावे से कह सकता हूं कि आजादी के बाद से आज तक किसी भी विधायक ने इतने विकास कार्य दातागंज विधानसभा 117 में नहीं करवाए है आने वाले समय में जनता विकास कार्यों के आधार पर माननीय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी के कुशल कार्यशैली के एवं मेरे विकास कार्यों के आधार पर जनता द्वारा विधानसभा में भेजने का कार्य करेंगे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................