प्रिय सखी संस्था ने जरूरतमंद परिवारों की चार लड़कियों की शादी में की मदद
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/पदम जैन) प्रिय सखी संस्था ने कन्यादान हमारा स्वाभिमान मुहिम के अंतर्गत जरूरतमंद परिवारों की चार लड़कियों की शादी में मदद कर मानवता की मिसाल पेश की है।
संस्था के अध्यक्ष मोनिका जैन ने बताया है कि ड़ीग कस्बे के अऊ दरवाजा , भूढ़ा गेट, दिल्ली दरवाजा तथा कामा से आये एक परिवार सहित चार जरूरतमंद परिवारों ने संस्था से संपर्क कर अपनी लड़कियों की शादी में मदद का आग्रह किया। जिस पर प्रिय सखी संस्था द्धारा चारों परिवारों की लड़कियों की शादी में कन्यादान में साड़ियां, जोड़े, बेडशीट, कंबल, सिंगार का सामान ,बर्तन सोने की बाली, चांदी की पाजेब, चांदी के बिछूए, स्टील की टंकी ,गिफ्ट तथा नगद राशि दी गई। संस्था द्धारा चारो लड़कियों के लिए ब्यूटी पार्लर की भी व्यवस्था की गई। इस पुनीत कार्य मे राकेश सेठी, रागिनी खंडेलवाल, दुलारी सैनी, ममता जैन, लता सोनी, मीनाक्षी शर्मा, आशा सेठी ,शशि गोयल, अंजलि गांधी, ज्योति बंसल ,मोहिनी गोयल ,ममता वर्मा, शशि देवी, बृजेश ठाकुर ,नमीषा बजाज, साक्षी जैन, अंकिता जैन, तुलसी कोली आदि ने अपना योगदान दिया।
ल