भारतीय किसान संघ की बैठक हुई आयोजित
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ मुकेश कुमार) भारतीय किसान संघ तहसील कार्यकारिणी ने भरतपुर संभाग अध्यक्ष हुकम सिंह यादव के नेतृत्व में कामा के गांव नेतवाडी, गुरीरा, सौनोखर, परेही,पथवारी, नौनेरा, किरावता,ऐचवाड़ा आदि गांवों में किसानों के लिए पूरे देशभर में 1 जनवरी से 11 जनवरी तक चल रहे जन जागरण अभियान के तहत किसानों को फसल की लागत के आधार पर पचास प्रतिशत लाभकारी मूल्य दिलाए जाने की मांग को लेकर आज मंगलवार को प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। जिसको लेकर किसानों से विस्तार से चर्चा की गई। किसानों ने उपखण्ड कार्यालय पर पहुंचने का आह्वान किया गया। इसके साथ साथ किसानों की गांव स्तर की बिजली,पानी,सडक़ व स्वच्छता पर भी चर्चा की गई। तथा सभी से कोरोना की स्थिति को देखते हुए गाइडलाइन का पालन करने के बारे में भी सुझाव दिया। बैठक में तहसील अध्यक्ष यतेंद्र गुलपाडिया, उपाध्यक्ष मनीराम यादव, मंत्री गोपाल सिंह सतवास आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।