फसल खराबे के चलते झुंझुनूं को अकालग्रस्त करें घोषित - बुगालिया
बाजरे को लगा कीड़ा,मोठ को अळ
बुगाला (झुंझुनू, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) झुंझुनूं जिले में इस बार बारिश की कमी से फसलें चौपट हो गई हैं। किसान नेता सुभाष बुगालिया ने बताया कि बारिश बहुत देरी से होने के कारण देर से ही बुआई की गई।अब बारिश की कमी व तेज धूप से फसलें सूख गई हैं।बाजरे की फसल को कीड़ा लग गया है वही मोठ ग्वार में अळ लग गया है।किसानों के खाद,बीज व ट्रेक्टर जुताई के पैसे ही बकाया पड़े हैं।उन्हें चिंता सता रही है कि पैसे कहां से चुकाएं।लॉकडाउन की मार झेल रहे किसानों ने सरकार से एक वर्ष के बिल माफ करने के साथ ही जिले को अकालग्रस्त घोषित करने की मांग की है।