जनता की हर समस्या का हल निकालना पहला धर्म- लोकेश
अलवर जिले के थानागाजी कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत गुवाडा भोपाला में आज गुरूवार विधायक प्रतिनिधि लोकेश कुमार मीना ने गुवाड़ा भोपाला उच्च प्राथमिक विद्यालय सम्पर्क सड़क से नाथूसर आमाला सड़क तक विधायक कोटे से बनने वाली सड़क कार्य का शिलान्यास किया । यह सड़क लगभग तीन गाँवो को ग्राम पंचायत मुख्यालय से जोड़ने का कार्य करेंगी जिसकी अनुमति लागत 33 लाख रुपए है तथा 1.5 किलोमीटर लम्बी सड़क बनेगी , सड़क के उदधाटन के अवसर पर ग्रामीणों द्वारा साफा व मालाओं से भव्य स्वागत किया
वही विधायक प्रतिनिधि लोकेश कुमार मीणा ने ढिगारिया सम्पर्क सड़क से प्याऊ तक छः सो मीटर लम्बी सड़क की स्विकृत कराने की घोषणा के साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को मध्य नजर रखते हुए पशु चिकित्सा खुलवाने की घोषणा करते हुए कहा कि आम आदमी की सेवा व जन सामान्य तक हरसंभव सरकारी योजनाओं को पहुंचाना एक सच्चे समाज सेवी का काम होता है, में यहा आपकी सेवा करने आया हूं राजनिति नही, सच्चा सेवक बनकर आपकी हर समस्या का हल कराना मेरा पहला धर्म। इस मौके पर सरपंच जगदीश नारायण मीणा, सरपंच संघ अध्यक्ष रामेश्वर यादव, ने अपने विचार व्यक्त किए। तहसीलदार अक्षय कुमार चेयरवाल विकास, विकास अधिकारी कजोड़ मल मीना , नगर पालिका उप चेयर मेंन राजेश शर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।