जोधपुरा व झडाया नगर में 625 लोगो लगे कोविड टीके
बाघोली (झुंझुनू,राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) जोधपुरा व पचलंगी के झडाया नगर में कोविशिलड वैक्सीन के टीकाकरण का गुरुवार को शिविर लगाया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोधपुरा में शिविर लगा। सरपंच रोहिताश सैनी, एलडीसी सरोज आदि ने टीकाकरण करवाने आए लोगों को टोकन देकर व्यवस्था बनाई। सराय पीएचसी प्रभारी डॉक्टर नीरज सैनी ने बताया कि शिविर में लोगों के लाइन लगाकर शांति पूर्वक टीकाकरण किया गया। शिविर में 310 लोगों के डोज लगाए गए। मेडिकल टीम में फार्मेसिस्ट अर्जुन लाल, संदीप मीणा ,राकेश बड़ी वाल एम एन2, शकुंतला एल एचएन,एएनएम वेदकोर, सोहन, सुमित्रा, निर्मला, डाटा ऑपरेटर विकास आदि ने सहयोग किया। इसी प्रकार पचलंगी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय झडाया नगर में शिविर लगाया गया। शिविर में सरपंच चंदा पालीवाल व एलडीसी तिलक राज ने टोकन देकर व्यवस्था बनाई। पचलंगी पीएचसी के प्रभारी डॉक्टर विवेकशील मीणा ने बताया कि शिविर में 315 लोगों के टीकाकरण के डोज लगाए गए। मेडिकल टीम में एमएन प्रथम रामोवतार सैनी, फार्मेसिस्ट दीपक कुमार, डाटा ऑपरेटर मुकेश कुमार सैनी, एनओ सुशीला मीणा, एएनएम निर्मला, सीमा, बबीता, राजबाला, अयोध्या, प्रमिला, बनारसी ,रणजीत, सहायक शारदा देवी, ज्यौनी आदि ने सहयोग किया।।