डीग - कुम्हेर का सर्वांगीण विकास मेरी पहली प्राथमिकता -विश्वेंद्र सिंह
भरतपुर ,राजस्थान
डीग – (28 अक्टूबर) डीग के गाँव सिनसिनी में रमसा द्धारा राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में वनवाये गये नवनिर्मित कमरो का लोकापर्ण बुधवार को पूर्व मंत्री और क्षेत्रीय विधायक विश्विन्द्र सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा की डीग - कुम्हेर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कराना मेरी पहली प्राथमिकता है उन्होंने सिनसिनी के विकास की बात करते हुए कहा कि सिनसिनी पी एच सी को सी एच सी मे क्रमोन्नत करने ,बदन सिंह ताल पर चम्बल के पानी के बड़े स्टोर का निर्माण ,सिनसिनी के चारो तरफ रिंग रोड , एवं पशु चिकित्सालय को क्रमोन्नत करने के प्रस्ताब पहले ही मैने राज्य सरकार को भिजवा दिये है ।उन्होंने कहा कि अब हमे केन्द्र मे जाटो को ओबीसी मे शामिल करने लडाई लडनी है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे विकास के मुद्दे पर आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होकर कार्य करें तथा कोरोना संक्रमण से बचने के लिए घर से बाहर निकलते समय मास्क अवश्य पहने और सरकारी गाइडलाइंस का पालन करें ।इसमौके सरपंच राजाराम सिनसिनी ने उन्हें मांग पत्र सोंपा ज़िसमे चम्बल के पानी के घर घर नल लगवाये जाए , गुड़गावा केनाल को तमरेर मे जोडा जाये ,सिनसिनी को उप तहसील जनुथर के स्थान पर ड़ीग मे शामिल करने , सैंत रोड को चौडा करने जाये , कॉलेज खुलवाने ,कुस्ती एकैडमी खुलवायी जाये ,सिन सिनी मे प्रवेश द्वार ,सिनसिनी की लिक रोडो को पक्का कराया जाये आदि मांगे शामिल है। इस अवसर पर सभी उपखंड स्तरीय अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित थे।
- रिपोर्ट :- पदम चंद जैन