पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह से मिला अधिवक्ताओं का शिष्टमंडल, एडीजे कोर्ट संख्या 2 को ड़ीग से स्थान्तरित किये जाने पर जताया विरोध
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) वार एसोसिएशन डीग का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को पालिका अध्यक्ष निरंजन लाल टकसालिया और एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील दत्त शुक्ला के नेतृत्व में भरतपुर जाकर कैबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक विश्वेंद्र सिंह से मिला और उनके समक्ष ड़ीग से अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश न्यायालय संख्या दो को नगर स्थान्तरित किए जाने पर कड़ा विरोध जताते हुए ज्ञापन देकर उक्त न्यायालय को डीग में ही रखने के साथ ड़ीग मे एस सी एस टी कोर्ट विद्युत न्यायालय तथा, रेलवे कोर्ट खोले जाने की मांग की है। डीग बार एसोसिएशन अध्यक्ष शुक्ला के अनुसार कैबिनेट मंत्री सिंह ने प्रतिनिधी मंडल को इस संबंध में प्रदेश के कानून मंत्री शांति धारीवाल से बात कर समुचित कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया है तथा यह भी कहा है कि इसके लिए वह मुख्यमंत्री गहलोत से बात करेंगे।
प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मवीर सिंह पूर्व अध्यक्ष हरि कृष्ण शर्मा , देवेंद्र सिंह सिनसिनवार पंकज भूषण गोयल, जय प्रकाश शर्मा मनोज बंसल राजेश शर्मा सतपाल सिंह फौजदार मानवेंद्र सिंह गुर्जर ,अनिल गुप्ता, राकेश खंडेलवाल प्रवीण चौधरी लखन कुंतल अजय कुमार शर्मा चेतन शर्मा आनंद प्रकाश पटेल राजेश कुमार गुप्ता नीरज वर्मा धर्मेंद्र लोधा विक्रम सिंह कौशलेंद्र सिंह आदि अधिवक्ता शामिल थे।