खैरथल रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं के विस्तार के लिए सांसद को सौंपा ज्ञापन
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) खैरथल विकास मंच ने जिले के सांसद महंत बालक नाथ योगी को पत्र लिखकर खैरथल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए ट्रेनों के ठहराव व विस्तार कराने की मांग की है। मंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम लाल शर्मा ने बताया कि पूर्व में कई बार रेल मंत्री को ज्ञापन देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।उन मांगों को अविलंब पूरा कराया जाए। उन्होंने बताया कि रुणिचा एक्सप्रेस 14059 - 60 का समय परिवर्तन कर देने से दिल्ली से खैरथल आने का साढ़े तीन बजे बाद कोई साधन नहीं बचा है,न ही रात्रि को जोधपुर जाने का कोई साधन बचा है। अतः रात्रिकालीन मंडोर एक्सप्रेस ट्रेन को खैरथल में ठहराव किया जाए। वहीं मंसूरी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 14041 दिल्ली में सुबह साढ़े सात बजे से रात्रि साढ़े दस बजे तक खड़ी रहती है।उस ट्रेन को जयपुर उदयपुर तक विस्तार कर दिया जाए तो यात्रियों को सुविधा मिल सकती है। खैरथल रेलवे स्टेशन पर कोच इंडीकेटर सिस्टम नहीं होने से यात्रियों को भारी परेशानी होती है।उसे अविलंब लगवाने की कृपा करने की मांग की है।