जबरदस्ती धर्म परिवर्तन पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग, मेवात क्षेत्र बना हिन्दुओ के शोषण का गढ़- आहूजा
अलवर,राजस्थान
बड़ौदामेव। कस्बे के समीपवर्ती गांव भियाडी में हुए जबरदस्ती धर्म परिवर्तन का मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ने लगा है गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद, भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने लक्ष्मणगढ़ के सीईओ ओर जांच अधिकारी अशोक चौहान को ज्ञापन सौंपकर मामले की जल्द जांच करके सच्चाई को सामने लाने की बात कही है। भाजपा नेता सुखवंत सिंह ने बड़ौदामेव थाने पर पहुंचकर अपने समर्थकों के साथ जांच अधिकारी अशोक चौहान को ज्ञापन सौंपा और साफ शब्दों में उनसे कहा कि अगर प्रशासन इस जांच को 7 दिवस के अंदर पूरी करके मामले की सच्चाई को उजागर नहीं करता है तो भारतीय जनता पार्टी की ओर से धरना प्रदर्शन और आंदोलन भी किया जाएगा और ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही करने की बात करते हुए कहा कि जो लोग रामगढ़ विधानसभा में भाईचारे को बिगड़ना चाहते हैं और लोगों को धर्म परिवर्तन करने के लिए विवस कर रहे हैं
ऐसे लोगों पर प्रशासन शीघ्र कड़ी कार्यवाही करें ताकि ऐसे कृत्यों की पुनरावृत्ति ना हो। इस दौरान जांच अधिकारी अशोक चौहान ने भी भाजपा के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि जांच में जो भी सामने आएगा उसके आधार पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी इस दौरान कमल भादवा ,दीपक प्रजापत,छोटे लाल चौधरी, देवाराम चौधरी ,मनोज शर्मा, राम अवतार चौधरी, मुकेश मिश्रा के साथ-साथ भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह था मामला :- जमीन का लालच दे धर्म परिवर्तन कराया, न्यायालय में दायर किया इस्तगासा -
पीड़ित मामचंद उर्फ मोहम्मद अनस का पुलिस ने कराया मेडिकल- बड़ौदामेव थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जांच अधिकारी अशोक चौहान ने पीड़ित मामचंद उर्फ मोहम्मद अनस का मेडिकल कराया और उससे बयान लिए तथा उसके गांव जाकर उसके परिवारजनों के भी बयान पुलिस ने लिए हैं।
-
रिपोर्ट ::- रामबाबू शर्मा की रिपोर्ट