अनलाॅक-4 के तहत स्कूलों को खोलने की मांग
भरतपुर,राजस्थान
बयाना (26 अगस्त) स्कूल शिक्षा परिवार के सदस्यों ने केन्द्र सरकार से सभी स्कूलों को अनलाॅक 4 के तहत खुलवाए जाने की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष प्रेमशंकर शर्मा ने बताया कि इस बावत् क्षेत्रीय सांसद को भी ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें केन्द्र सरकार से मांग की गई है। कि भारत देश में सभी राज्यों व इलाकों की प्राकृतिक व भौगोलिक परिस्थितीयां एवं रहन सहन और खानपान अलग अलग तरह के है और कोरोना के हालात भी भिन्न है। ऐसी स्थिती में स्कूलों को खोलने संबंधी अधिकार राज्यों को दिए जाए। जिससे वह कोरोना की स्थिती के अनुसार शिक्षण संस्थाओं को खोलने या बंद रखने का निर्णय ले सकें। ज्ञापन में बताया है कि कई माह से सभी शिक्षण संस्थाऐं बंद होने से विधार्थीयों की पढाई चैपट हो रही है। व उनकी पढने की आदत भी छूट रही है। जिससे विधार्थीयों के भविष्य को लेकर शिक्षकों के साथ ही उनके अभिभावक भी चिंतित है।
- संवाददाता:- राजीव झालानी की रिपोर्ट