थ्री फेज विद्युत आपूर्ति रात की जगह दिन में देने की मांग, किसानों ने किया जीएसएस का घेराव
अलवर, राजस्थान / राजेन्द्र मीणा
सकट (राजगढ़- 14 दिसंबर) राजपुर बड़ा गांव स्थित विद्युत जीएसएस पर सोमवार को नाथलवाड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच मुकेश मंडावरी बीधोता ग्राम पंचायत के सरपंच कमलेश मीणा कुंडला ग्राम पंचायत के सरपंच राजेश कुमार बैरवा के नेतृत्व में गांव बीरपुर लाकी नाथलवाड़ा बीधोता राजपुरबड़ा सकट सहित अन्य गांव के लोग राजपुर बड़ा स्थित विद्युत जीएसएस पर पहुंचे और थ्री फेज विद्युत आपूर्ति रात की जगह दिन के समय देने की मांग को लेकर विद्युत जीएसएस का घेराव कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि राजपुर बड़ा जीएसएस से गत 1 माह से इन सभी गांव के फिडरो की विद्युत आपूर्ति दिन के समय होती थी। लेकिन 13 दिसंबर से विद्युत आपूर्ति दिन की जगह रात के समय कर दी गई। ग्रामीणों ने बताया कि रात के समय कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है। जिससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करने के साथ ही रात के समय किसानों को अपने खेतों में सिंचाई करने के समय जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है।
ग्रामीणों ने थ्री फेज बिजली आपूर्ति रात की जगह दिन में देने की मांग को लेकर विद्युत विभाग पर सहायक अभियंता दीपक शर्मा व कनिष्ठ अभियंता सुभाष चंद्र बैरवा को राजपुर बड़ा स्थित जीएसएस पर मौके पर बुलाकर थ्री फेज बिजली आपूर्ति रात की जगह दिन में देने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है की पिछले महीने भी ग्रामीणों ने थ्री फेज विद्युत आपूर्ति रात की जगह दिन के समय देने की मांग को लेकर विद्युत जीएसएस पर प्रदर्शन किया था। जिसके बाद से ही थ्री फेज बिजली आपूर्ति दिन के समय से ही चल रही थी। लेकिन 13 दिसंबर की रात से विद्युत आपूर्ति का समय दिन की जगह रात को कर दिया गया था। विद्युत जीएसएस घेराव व प्रदर्शन के मौके पर पूर्व सरपंच मानसिंह मीणा पूर्व मंडल अध्यक्ष रामअवतार शर्मा समाजसेवी राकेश बीरपुर तुलसी राम मीणा रंगलाल हलकारा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।