पैसेन्जर ट्रेन चलाये जाने की मांग, एसएस को सौंपा ज्ञापन

Feb 23, 2021 - 01:46
 0
पैसेन्जर ट्रेन चलाये जाने की मांग, एसएस को सौंपा ज्ञापन
बयाना में रेलवे स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर नारेबाजी करते लोग।

बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) करीब 11 माह से बन्द पडी लोकल पैसेन्जर ट्रेना को चलाये जाने के लिऐ सोमवार को विभिन्न संगठनो के प्रतिनिधियो ने बयाना के स्टेशन अधीक्षक टीसी राजोरा को एक लिखित ज्ञापन रेल मंत्री व डीआरएम के नाम सौंपकर बन्द पडी ट्रेनो का संचालन शीघ्र शुरू कराये जाने व नन्दादेवी एक्सप्रेस का बयाना स्टेशन पर ठहराव कराये जाने एवं रेल्वे फाटक संख्या 219 पर स्थित अन्डरपास के दोनो ओर सडक बनवाये जाने की मांग की है। स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौपते समय गुर्जर नेता भूराभगत,बयाना व्यापार सघ के अध्यक्ष कमल आर्य, मंत्री दीनूपाराशर,सरपंच भाजपा नेता रिसीबंसल, बनैसिहं सीदपुर आदि भी मौजूद रहे। ज्ञापन देकर बताया है कि कोरोना संकट के चलते करीब 11 माह से बन्द पडी कोटा-आगरा, कोटा-मथुरा,वाया बयाना जंक्शन रेल्वे स्टेशन होकर चलने वाली सभी लोकल पैसेन्जर ट्रेन अभी तक चालू नही की जा सकी है। जबकि सुपरफास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनो को चालू कर दिया गया है। इन ट्रेनो के बन्द होने से आम आदमी सहित ग्रामीणो मजदूरो एवं व्यापारियो को भी परेशानीयो का सामना करना पड रहा है। वहीं इन ट्रेनो के संचालन से स्टेशनो पर अपने रोजगार चलाने वाले कई परिवारो के सामने रोटी रोजी का संकट पैदा हो गया है। इस ज्ञापन में अन्डरपास की सडक अभी तक नही बनने से होने वाली आवागमन की परेशानी से अगवत कराते हुऐ दोनो ओर सडक बनवाये जाने, नन्दादेवी एक्सप्रेस का शीघ्र ठहराव कराये जाने की मांग करते हुऐ आन्दोलन की चेतावनी दी है। 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................