कुँए की सफाई में पीली धातु की ईंट मिलने से मचा हडकंप
पुलिस ने ईंट को कब्जे में लेकर किया एसडीएम के सपुर्द
डीग (भरतपुर,राजस्थान) डीग कस्बे के अऊ दरवाजा स्थित हनुमान मंदिर के पीछे एक कुए की सफाई करते हुए गुरुवार की सुबह कुछ लोगो को पीली धातु से बनी एक पुरानी ईंट मिली है। जिसे उपजिला प्रशासन ने अपने कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह ड़ीग क़स्बे के अऊ गेट पर स्थित जाटव समाज के मंदिर पर वने कुएं की कुछ लोग सफाई कर रहे थे। सफाई के दौरान कुँए से निकले मलबे में एक पीली धातु की ईंट निकली ।जिसको लेकर जाटव समाज के लोगो में हड़कंप मच गया।औऱ यह बात आसपास के लोगो को पता चल गई। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने 100 नंबर पर सूचना कर दी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस उस धातु वाली ईंट को मोहल्ले के प्रमुख लोगो के साथ थाने ले आई ।
थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने वताया है कि इस पुरानी धातु की ईंट की ईंट का बजन लगभग आधा किलो है । जिसे देखने के बाद उन्होंने उस ईंट को सुरक्षाकर्मी के जरिए एस डी एम कार्यालय भिजवा दिया है। उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार ने वताया है कि इस ईंट की जांच कराई जाएगी। अगर जांच में ईंट सोने की या पुरात्तव की दृष्टि से महत्व की पाई जाती है तो इसे उप कोषाधिकारी कार्यालय में जमा करा दिया जाएगा ।
वही थानाधिकारी का कहना है कि ईंट के बारे में सही जानकारी तो जांच कराने के बाद ही पता लगेगी। वैसे इसी तरह की नकली सोने की ईंट बना कर मेवात क्षेत्र में कुछ लोग इसके सहारे टटलू बाजी का धंधा करते हैं ।