ग्रामीणों तक पहुंचाए सरकारी योजनाओं का लाभ:- राठौड़
मकराना (नागौर,राजस्थान) सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा को लेकर विकास अधिकारी धनसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में कार्मिकों की एक बैठक पंचायत समिति सभागार भवन में आयोजित की गई। विकास अधिकारी राठौड़ ने पंचायतीराज कर्मचारियों से कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक ग्रामीणों तक पहुंचाए। विकास अधिकारी द्वारा स्टाफ एवं कर्मचारियों को जिला कलेक्टर द्वारा चलाए जा रहे हरा भरा तालाब अभियान के तहत विशेष दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि कम पढ़े लिखे होने एवं जानकारी के अभाव में ग्रामीणों को योजनाओं की सही जानकारी नहीं मिल पाती तथा आवेदन करने में भी परेशान होना पड़ता हैं। ऐसे में ग्राम विकास अधिकारी, सरपंच, वार्ड पंच, ग्राम मित्र, भामाशाह व गणमान्य लोगों की सहायता से आमजन को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ साथ आवेदन में भी सहयोग करें। राठौड़ ने कहा कि ग्रामीणों को रोजगार देने के उद्देश्य से सरकार द्वारा महानरेगा योजना संचालित की जा रही हैं। जिसमें अधिक से अधिक ग्रामीणों को रोजगार देने का प्रयास करें तथा पात्र नागरिक को चिन्हित कर योजना का लाभ दिलवाए। बैठक में लाडेसर अभियान, वी केयर अभियान, पालनहार योजना, टीकाकरण, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित महानरेगा, ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज की विभिन्न योजनाओं को समीक्षा की गई। इस दौरान सहायक अभियंता महावीर बांगड़ा, अतिरिक्त विकास अधिकारी उगमाराम डूडी, नंदसिंह राठौड़, जवानाराम डूकिया, चंद्रपाल सिंह, सुमेर सिंह सारण, सांवताराम, कनिष्ठ सहायक अब्दुल मजीद, ओमप्रकाश, एसबीएम ब्लॉक कोऑर्डिनेटर संपत सिंह राठौड़, ग्राम विकास अधिकारी भैरूराम गोदारा, मूलचंद वर्मा, अरविंद, पंचायत सहायक वीरेंद्र सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
- रिपोर्ट- मोहम्मद शहजाद