परशुराम सेवा समिति के बैनर तले सर्व समाज की ओर से उपजिला कलेक्टर बांदीकुई कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन
बांदीकुई (दौसा,राजस्थान) दौसा जिले के बांदीकुई कस्बे में परशुराम सेवा समिति के बैनर तले सर्व समाज की ओर से उप जिला कलेक्टर बांदीकुई कार्यालय के बाहर महुआ क्षेत्र के टिकरी जाफरान गांव निवासी पंडित शंभू शर्मा की जमीन हड़पने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सांकेतिक धरना बुधवार को शुरू हो गया है . परशुराम सेवा समिति के अध्यक्ष श्री अरुण त्रिवेदी का कहना है कि जब तक उक्त मामले में दोषी अपराधियों को सख्त से सख्त सजा नहीं मिलेगी, तब तक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा .
धरना स्थल पर क्षेत्र के सभी गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर धरने को संबोधित किया. धरने को संबोधित करने वालों में पं अरुण त्रिवेदी, रवि पालीवाल, अवधेश उपाध्याय, पार्षद पं बबलू तिवारी, महेंद्र दैमन, दिलीप सैनी, विष्णु सैनी, रमाकांत शर्मा, बबलू पंडित , भवानी शंकर भारद्वाज, भवानी शंकर तिवारी,पं पंकज पंडितपुरा, विनेश वर्मा, पंकज इन्दोरिया,अशोक सैनी, सुरेश पुजारी, अंकुश शर्मा, सुनील पाराशर, ज्ञानेंद्र शर्मा, रविशंकर शर्मा, महेश शर्मा, महेश शर्मा रैणी, शांतनु भारद्वाज, मुरारी लाल जैमन, सीताराम योगी,पं कपिल चौबे,पवन शर्मा, राजकुमार चतुर्वेदी, गिर्राज शर्मा सीटीआई, महिपाल सिंह शेखावत, दिनेश जोशी अगावली, ललित शर्मा, मदन गोपाल सैनी, कमल सिंह गुर्जर, हुकुम सिंह, मोहन तिवारी, निरंजन लाल शर्मा, एडवोकेट धर्मेंद्र मिश्रा, श्रीमती सुनीता सैनी पूर्व समाज कल्याण बोर्ड सदस्य जी, इंद्रजीत प्रभाकर, राजेंद्र भारद्वाज, एल एन अगावली, पंकज डगडगा शामिल थे. सभी ने चेतावनी भरे लहजे में सरकार को चेताया कि अगर सरकार ने समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो प्रशासनिक व्यवस्था बिगड़ सकती हैं ,इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी.