निजी विद्यालय सेवा संस्थान बहरोड़ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) निजी विद्यालय सेवा संस्थान बहरोड़ ने बुधवार को कोविड19 के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये निर्देशों को व्यवहारिक बनवाने बाबत एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। संस्थान के बाबूलाल यादव ने बताया कि कोविड19 के जारी किये गये निर्देशों के अनुसार शहरी क्षेत्र के सभी विद्यालयों में कक्षा 1 से 9 तक के विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा। जो अव्यवहारिक और विद्यार्थियों के साथ अन्यायपूर्ण है। जबकि शिक्षा मंत्री टोडासरा ने प्रेस वार्ता में कहा है कि जिन क्षेत्रों में कोरोना का असर है उन्हीं क्षेत्रों में विद्यालय की गतिविधियां बन्द की जायें तथा जो क्षेत्र महामारी से ग्रसित नहीं हैं। वहाॅ स्थानीय प्रशासन अपने विवेकानुसार विद्वालयों को निर्देशित करें। स्थानीय प्रशासन के निर्देशानुसार 1 से 9 तक सभी विद्यालयों की शैक्षणिक गतिविधियों को बन्द किया गया है। जबकि बहरोड़ के कुछ नामी स्कूल व बड़े स्कूल कक्षा 1 से 9 तक स्कूल संचालित कर रहे हैं। जबकि छोटे स्कूलों पर पाबंदी है। इसलिए सभी स्कूलों की गतिविधियों को बन्द किया जाये या हमें भी स्कूल संचालन करने की अनुमति दी जाये।