तंबाकू उत्पाद कारोबारीयों ने अफवाह फैलाकर फिर बढाए दाम, होने लगी भीड
बयाना भरतपुर
बयाना 12 जून। कोरोना संकट व लाॅकडाउन के चलते जहां तमाम छोटे बडे कारोबारीयों मजदूरों व अन्य लोगों को विभिन्न परेशानियों सहित धंधे रोजगार व आर्थिक संकट का सामना करना पड रहा है। वहीं संकट की इस घडी में यहां कई तंबाकू गुटखा उत्पाद कारोबारीयों ने मनमानी करते हुए ऐसी लूट मचा रखी है कि यह उत्पाद अब चारगुना अधिक रेट तक खुले आम बेचे जा रहे है। फुटकर विक्रेताओं ने बताया कि अब तो कंपनीयों ने भी तलबगारों की डिमांड व डीलरों की मुनाफाखोरी को देखते हुए तंबाकू व गुटखा उत्पादों के पाउच में सामग्री का वजन भी कम कर दिया है। वहीं कई लोग अब मौके का फायदा उठाकर प्रमुख ब्रांडों के नकली उत्पाद लाकर भी बेच रहे है और इनके तलबगारों के जीवन के साथ खिलवाड करने के साथ ही कालाबाजारी और मोटी मुनाफाखोरी कर रहे है। इस गोरखधंधे में लिप्त कुछ कारोबारीयों व उनके आकाओं ने कस्बा सहित पूरे क्षेत्र में फिर से कफर््यू लगने व तंबाकू एवं गुटखा उत्पादों की बिक्री पर रोक लगने की संभावना की अफवाह फैला दी है। जिससे अब रिटेल विक्रेताओं और तंबाकू गुटखा खाने के शोैकीनों में भगदड व स्टाॅक करने की होड मच गई है। दो दिन से तो कई थोक व रिटेल कारोबारीयों के यहां सोशल डिस्टैंसिग व मास्क लगाने के नियमों की परवाह किए बिना भारी भीडभाड देखी जा रही है। पुलिस व प्रशासन के लोग भी ऐसी स्थिती में भी चुप्पी साधे नजरअंदाज कर रहे है। जबकि भरतपुर जिले में कोरोना संक्रमण दिन प्रतिदिन तेजी से पैर पसार रहा है और बयाना भी कोरोना हाॅट स्पाॅट के रूप में चर्चित रह चुका है। इस गोरखधंधे में लगे कई लोग अब सरकारी कार्रवाही से बचने के लिए अपने स्टाॅक अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान या गोदाम के बजाए अब दूसरे स्थानों पर स्टाॅक रखने और वहीं से विक्रय करने लगे है। गुटखा तम्बाकू के शौकीन सुनील, रामचरण व अशोक, आदि ने बताया कि पहले गुटखा व तम्बाकू के विभिन्न ब्रांडों के जो पाउच के पैकेट 120 से 130 रूप्ए में मिलते थे वह अब 300 से 400 रूप्ए पैकेट में ब्लैक से बेचे जा रहे है और यह रेट दिनप्रतिदिन बढाई जा रही है। उन्होंने ब्लैक खोरों के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाही की मांग की है।
बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट