सांसद बहेड़िया की फैक्ट्री में तीसरे दिन भी किया धरना प्रदर्शन
नही बढाया वेतन तो भूख हड़ताल के लिए होना पड़ेगा मजबूर
भीलवाड़ा (राजस्थान) भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया की स्वास्तिक फेक्ट्री के मजदूरों ने रविवार को तीसरे दिन भी अपनी मांगे पूरी नही होने को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया व दूषित पेयजल व केंटीन में मिलने वाले घटिया खाने की सामग्री की समस्या का भी मुद्दा उठाया, इस दौरान श्रमिको ने बताया की उनके साथ आर्थिक शोषण किया जा रहा है जिससे उनकी आर्थिक स्थित खराब होती जा रही है
इस दौरान कई श्रमिको ने बताया की वे विगत 30 वर्षो से ईमानदारी के साथ अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं , लेकिन फेक्ट्री मैनेजमेंट व मालिक द्वारा उनके साथ कुठाराघात किया जा रहा है
श्रमिको ने बताया की फैक्ट्री के अधिकारियों द्वारा श्रमिको को बरगलाया जा रहा है जिसमे कुछ श्रमिको को व्यक्तिगत संपर्क साध कर व फोन के माध्यम से वेतन बढ़ाने की बात कही जा रही हैं लेकिन श्रमिको ने एक जुट का परिचय देते हुए बताया की हम सब श्रमिक एक किसी के साथ अन्याय नही होने दिया जाएगा
श्रमिको ने बताया की यदि हमारी मांगे मानी नही गई तो मजबूरन भूख हड़ताल जैसे कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा