कॉलेज में व्याख्याताओं की कमी को लेकर तालाबंदी कर किया प्रदर्शन
नगर (भरतपुर, राजस्थान/ लवेश मित्तल) नगर कस्बे के सरकारी महाविद्यालय में व्याख्याताओं व अन्य पदों की कमी को लेकर आज महाविद्यालय के गेट पर तालाबंदी कर किया प्रदर्शन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वह अन्य स्थानीय लोगों ने छात्र छात्राओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आज सरकारी महाविद्यालय के आगे धरना प्रदर्शन किया है ओर सम्बंधित प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। जिसको लेकर उन्होंने बताया कि सरकारी महाविद्यालय में एक महिला शिक्षिका व्याख्याता के भरोसे 532 छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं जो कि एक बहुत ही सोचनीय विषय है जिसको लेकर नगर क्षेत्र के विधायक वाजिब अली व सम्बंधित विभाग के अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है छात्र-छात्राओं का भविष्य संकट में है इसलिए इनकी मांगों को पूरी करने के लिए एबीवीपी छात्र संगठन व अन्य स्थानीय लोगों ने आज यह प्रदर्शन किया है सूचना मिलते ही नगर उपखंड अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ,तहसीलदार भारत भूषण दिक्षित मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश का प्रयास किया उपखंड अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि वह जल्दी सरकारी महाविद्यालय में रिक्त पड़े पदों की सूचना को संबंधित विभाग तक पहुंचाएंगे जिससे छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा मिल सके ओर कॉलेज की अन्य समस्याओं को भी जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा उपखण्ड अधिकारी के आश्वासन के बाद गेट का ताला खोला गया और धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया।