पुलिस ने अवैध हथियारो के साथ हरियाणा गैंग के चार बदमाश दबोचे
नगर (भरतपुर, राजस्थान/ लवेश मित्तल) नगर पुलिस ने अवैध हथियारों को रखने पर आज एक बड़ी कार्रवाई की है नगर थानाधिकारी हरि नारायण मीणा द्वारा बताया गया कि जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाए जा रहे अवैध हथियारों के विरुद्ध अभियान के तहत वह प्रशिक्षु आरपीएस पूनम चौहान व्रत नगर के निर्देशन में एक कार्रवाई को अंजाम दिया है पुलिस ने गांव खखाबली के पास से हरियाणा गैंग के चार बदमाशों को दबोचा है पुलिस द्वारा बताया गया कि मुखबिर की सूचना मिली थी कि अलवर की तरफ से एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार नगर की तरफ आ रही है तभी पुलिस ने जाब्ते के साथ रवाना होकर गांव खखावली से आगे टोल प्लाजा से पहले अलवर नगर रोड पर राज होटल के पास पुलिस जाब्ता पहुंचा तो एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार अलवर की तरफ से नगर की ओर आती हुई दिखाई दी जिस को पुलिस ने रोकना चाहा तो पुलिस को देख कर कार ड्राइवर स्पीड बढ़ा ली उस कार को पुलिस ने बड़ी मुश्किल से रुकवाया जिसमें चार व्यक्ति बैठे हुए थे जिनको पुलिस ने पकड़ा और उनको चेक कर उनका नाम पता पूछा तो कमलकांत पुत्र धर्मपाल जाती धानक उम्र 25 निवासी बेरी थाना महेंद्रगढ़ जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा, तूफान सिंह पुत्र हवासिंह जाति यादव उम्र 28 साल निवासी बेरी थाना महेंद्रगढ़ सदर जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा, राजकुमार पुत्र मनीराम जाति जाट उम्र 35 साल निवासी डेरोली जाट थाना महेंद्रगढ़ जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा ,मुकेश पुत्र रामस्वरूप जाती गुर्जर उम्र 26 साल निवासी मारौली थाना सदर नारनौल जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा, होना बताया है पुलिस ने चारों आरोपियों को चेक किया तो उनके कब्जे से एक देशी पिस्टल 7.65 बोर लोडेड व एक जिंदा कारतूस 7. 65 एमएम एक देसी कट्टा 315 बोर लोडेड व एक कारतूस मिले जिनको अपने पास रखने बाबत लाइसेंस पूछा तो उनके पास कोई लाइसेंस नहीं मिला चारों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि अवैध हथियार व कारतूस धीरज जाट निवासी तरोडर थाना नगर जिला भरतपुर से खरीदे हैं और धीरज के पास से ही अन्य और हथियार खरीदने जा रहे हैं जिसको लेकर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है व अवैध हथियारों को भी जप्त किया है व एक गाड़ी भी बरामद की है। पुलिस ने चारों आरोपियो पर मुकदमा दर्ज किया है और आगे उनसे पूछताछ जारी है।