प्रशासन से बार-बार अनुरोध करने के बावजूद भी नहीं हो रहा गंदे पानी का निकास, एक सप्ताह से भरा कस्बे के बाजार में पानी
कस्बे के व्यापारियो ने समर्सिबल डालकर किया समस्या का समाधान, परंतु सफलता नहीं मिली
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ योगेश चन्द) रामगढ़ बस स्टैंड के समीप मस्जिद वाली गली में करीब 1 सप्ताह पूर्व आई बरसात के बाद गंदे पानी की निकासी कि नहीं होने के कारण मुख्य बाजार की सड़क पर ही तालाब का रूप बना हुआ है और इस कारण करीब 4 दिन तक दुकानदारों ने दुकानें बंद रखी इस बारे में ग्राम पंचायत सरपंच एसडीएम कैलाश शर्मा और विधायक साफिया जुबेर को बार-बार अवगत कराने के बावजूद आज तक समाधान नहीं हो पाया है
अंत में मजबूरी में दुकानदारों ने अपने पैसे से समर्सिबल मोटर डालकर गंदे पानी की निकासी कर स्थाई समाधान किया जा रहा है दुकानदारों की प्रशासन से मांग की इस समस्या का स्थाई समाधान शीघ्र अति शीघ्र किया जाए अन्यथा मजबूरन धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा