ग्राम पंचायत भोंकर में हुआ प्रशासन गांवों के संग शिविर का आयोजन
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) सोमवार को कोटकासिम उपखंड क्षेत्र की भोंकर ग्राम पंचायत में सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का आयोजन भौंकर गांव के सीनियर सैकंडरी स्कूल के मैदान में हुआ।
शिविर में कोटकासिम उपखंड अधिकारी गंगाधर मीणा स्वयं प्रभारी रहे। वहीं कोटकासिम पंचायत समिति की नवनिर्वाचित प्रधान विनोद कुमार सांगवान भी पूरे कार्यक्रम के दौरान शिविर में मौजूद रहीं। आयोजित शिविर में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे जिन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं का तत्काल रूप से समाधान किया।
दिव्यांग ने अपने रोडवेज में फ़्री यात्रा करने का पास स्वीकृत होते ही एसडीएम से कहा अब आसानी से तीर्थ यात्रा पर जा सकूंगा
शिविर में दिव्यांग कृष्ण पुत्र शादीराम निवासी नसोपुर ने बताया की दोनों हाथों से लाचार होने के कारण मुझे आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है। शिविर में दिव्यांग का रोडवेज में फ़्री यात्रा करने के लिए पास प्रस्तावित हुआ तो दिव्यांग की बांछे खिल गई। दिव्यांग ने खुश होकर उपखंड अधिकारी से कहा कि मैं पास बनते ही सबसे पहले तीर्थ यात्रा पर जाऊंगा और तीर्थ स्थलों का भ्रमण करूंगा क्योंकि अब मुझे आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं रतिराम पुत्र सुगन सिंह व ओमप्रकाश पुत्र बलराम निवासी मोधोपुर ने अपने पूर्वजों कि विवादित भूमि को मोधोपुर गांव के विद्यालय हेतु सहर्ष दान करने की हिम्मत दिखाई। जिसकी लोगों ने प्रशंसा की।
ग्रामीणों को अपना काम आसानी से होने पर मिला सुकून
आयोजित शिविर में 25 आवासीय पट्टे जारी किए गए तो वहीं दूसरी तरफ 10 पालनहार में नाम जोड़े गए व 35 मामले राजस्व विभाग द्वारा सीमांकन कर मौके पर ही सुलटाए गए। ग्राम पंचायत क्षेत्र में 25 नए रास्तों को रिकार्ड में दर्ज किया गया। मूल निवास,जाती व अन्य प्रकार के प्रमाण पत्र भी लगभग 200 से अधिक संख्या में बनाए गए। तीन पास बिल्कुल फ़्री वाले व 22 पास 30 प्रतिशत छूट वाले पास जारी किये गए।
दो काश्तकारों ने सहमति पत्र पेश कर अपने हिस्से की भूमि की स्कूल के नाम
माधोपुर में सरकारी स्कूल को भूमि दान को लेकर लंबे समय से चल रहे प्रकरण में कुल 27 काश्तकार हैं जिसमे से दो काश्तकारों ने आपसी सहमति से सहमति पत्र पेश किया।