जल शक्ति एवं स्वच्छता अभियान के तहत चांदपुर ग्राम पंचायत में विकास अधिकारी ने किया श्रमदान
मुण्डावर (अलवर,राजस्थान/चरणसिंह चौधरी) जल शक्ति एवं स्वच्छता अभियान में गुरुवार को ग्राम पंचायत चांदपुर में बीज गोदाम के पास स्थित जोहड़ में ग्राम पंचायत सरपंच दीपाली यादव व ग्रामीणों सहित पंचायत समिति की विकास अधिकारी हेमंत चांदोलिया एवं सहायक विकास अधिकारी आदि ने श्रमदान किया। श्रमदान के बाद विकास अधिकारी ने ग्राम का भ्रमण कर जोहड़ में बरसात का पानी बेरोकटोक आवक के लिए ग्राम पंचायत को नाली निर्माण के निर्देश दिए। ग्राम में हरिजन बस्ती में मुख्य सड़क पर भरे पानी के लिए सोख्ता गड्ढा बनाने के निर्देश के साथ-साथ गांव को स्वच्छता अभियान सतत चलाने के निर्देश दिए। इस दौरान पंचायत समिति की विकास अधिकारी हेमंत चांदोलिया ने बताया कि जिला परिषद की ओर से जल शक्ति एवं स्वच्छता अभियान में पंचायत समिति के प्रत्येक ग्राम पंचायत में जल स्रोतों की सफाई एवं इसमें पानी आवक के लिए नालियों की सफाई के साथ-साथ सोख्ता गड्ढा एवं टॉप वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर आदि को भी चिन्हित किया जावेगा। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी देवेश कौशिक, जीटीओ राधेश्याम ग्राम विकास अधिकारी संजय यादव सहित वार्ड पंच व ग्रामीण मौजूद रहे।