भगवान कृष्ण की लीलाएं सुन मंत्र मुग्ध हुए श्रद्धालु, हवन में आहुति देकर विश्व शांति की कामना की
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) कस्बे के आनंद नगर कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर में चल रही भागवत कथा के समापन के बाद बुधवार को सुबह 9 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ झूलेलाल मंदिर के बाबा शीतलदास लालवानी के सानिध्य में शुरू हुए हवन यज्ञ में महंतजी ने पूज्य सिंधी पंचायत खैरथल अध्यक्ष मनोहर लाल रोघा, खैरथल नगर पालिका चेयरमैन हरीश रोघा, पूज्य सिंधी पंचायत अलवर जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा, पार्षद सुमित रोघा, बेबूराम बालानी, भगवान बालानी, गोपालदास पेशवानी नेताजी,मुखी टीकमदास मुरजानी,सेवक लालवानी,चाचू बालानी,नवीन बालानी, ठाकुरदास बालानी,बिंदलराम शर्मा,प्रदीप हिरदयानी, गोपाल बालानी, दिलीप बालानी,नानकराम बालानी, बूलचंद मनवानी,दीपा बालानी, अनीता बालानी,नीलम बालानी,निशा बालानी गागनदास पेशवानी, हुकुमत राय किशनानी सहित 7 नवविवाहित जोड़ो एवं सैकड़ों लोगों ने हवन में आहुती देकर विश्व शांति की कामना की इसके बाद दोपहर 12 बजे विशाल आम भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इससे पूर्व मंगलवार शाम को भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं की सजीव झांकियां सजाई गई। इस दौरान भगवान गोवर्धन की छप्पन भोग की झांकी भी सजाई गई। इस दौरान कथा वाचक सच्चिदानंद महाराज ने कहा कि अगर मनुष्य गृहस्थाश्रम में रहकर कुछ समय सच्चे मन से भक्ति एवं आराधना करे तो वह निश्चित ही मोक्ष का हकदार होगा। सेवादार बेबुराम बालानी ने बताया कि कथा में श्रीकृष्ण लीला के प्रसंग सुन श्रद्धालु मंत्र-मुग्ध हो गए।इस दौरान बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु लोग उपस्थित थे।