गंगा दशहरे पर बालाजी मंदिर में श्रद्धालुओं ने टेका मत्था
प्रसादी का भी हुआ आयोजन खूब जमी भजन संध्या
झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के चंवरा किशोरपुरा मोरिंडा घाटी के पल्टूदास अखाड़ा पंचमुखी हनुमान बालाजी मंदिर में रविवार को गंगा दशहरा पर्व पर कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। सुबह मे सुंदरकांड के पाठ उसके बाद हवन पूजा कर महा-आरती की गई । दिन भर भंडारा चला रात्रि में भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें कलाकारों ने रंगारंग भजनों की प्रस्तुतियां दी। कोरोना महामारी के चलते इस बार विशाल कलश यात्रा का प्रोग्राम एवं मेले का आयोजन निरस्त किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में हांसनाला धाम के महंत हनुमान दास जी मोनी, बाबा जयराम दास पांचवा कुचामन सिटी, रघुवर दास देवदास जोड़ी, सुतली दास महाराज पीला जोड़ा,जगदीशानंद महाराज मैना गुवार,रघुनाथ दास महाराज मोरिंडा धाम, आदिवासी सेवा संघ के प्रदेश प्रधान सुरेश मीणा किशोरपुरा, राजेश खटाणा, डॉक्टर सांवरमल सैनी, सिंभूदयाल सैनी,प्रकाश मीणा गुडा, शायर सिंह डीलर गुड़ा, जगदीश शर्मा, गजराज शर्मा समिति अध्यक्ष ,राधेश्याम ,छाजुराम सैनी, अर्जुन राम ठेकेदार ,रामनिवास सैनी ,रोशन लाल सैनी जिला परिषद सदस्य ,रामावतार ठेकेदार, अशोक सैनी, मोहनलाल सरपंच ,रामकुमार सैनी पिचानवा, हनुमान कसाणा आदि लोग मोजुद रहे | इन्होंने किया सहयोग-सुभाष सैनी ठेकेदार चंवरा,पवन गुप्ता,हमारा पम्प चंवरा,छाजुराम सैनी, जगदीश प्रसाद शर्मा आदि द्वारा सहयोग किया गया।
- रिपोर्ट:- सुमेरसिंह राव