भाजपा कार्यकर्ताओं में मतभेद, तवज्जो नहीं देने को लेकर नाराजगी, बने दो गुट
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) जिला प्रमुख के अभिनंदन समारोह में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच आपसी मतभेदों उभर कर सामने आए! पिछले दिनों कामा में भी अभिनंदन समारोह में भाजपा के नाराज मंडल अध्यक्ष नदारद रहे कामा में जिला प्रमुख का अभिनंदन समारोह हो रहा था उधर मंडल अध्यक्ष जयपुर में भाजपा कार्यालय पर भाजपा के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने में मशगूल थे ऐसा ही नजारा पहाड़ी रामलीला चौक पर आयोजित भाजपा नवनिर्वाचित जिला प्रमुख जगत सिंह के नागरिक अभिनंदन समारोह में देखने को मिला
जिसमें मंडल अध्यक्ष एवं अन्य कार्यकर्ता कार्यक्रम में शरीक ना होकर दिल्ली भाजपा केंद्रीय कार्यालय के लिए कूच कर गए जिन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह से मुलाकात की इससे साफ जाहिर होता है कामा विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच दो गुट बने हुए हैं जिनमें एक गुट पर मौका परस्ती बताया जा रहा है दूसरे गुट मैं सक्रिय कार्यकर्ता होने के बाद भी तवज्जो नहीं देने को लेकर नाराजगी दिखाई दे रही है हमारे संवाददाता ने भाजपा के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता से इस मामले में जब बातचीत की तो नाम नहीं छापने की शर्त पर कुछ नाराजगी जाहिर की जिसका मूल कारण मौका परस्त कार्यकर्ता ओं द्वारा आमजन में पार्टी की छवि खराब करना बताया है वही जो आज तक कांग्रेस का दामन थाम कर बैठे वह आज भाजपा के मंच पर हैं
शैलेश सिंह (जिला अध्यक्ष भाजपा, भरतपुर) का कहना है कि :- प्रत्येक कार्यक्रम में भाजपा का कार्यकर्ता पहुंचे यह कोई आवश्यक नहीं है मीडिया पर सवाल उठाते हुए जिला अध्यक्ष भाजपा के शैलेश सिंह ने कहा कोई जरूरी नहीं है कि मीडिया कर्मी सभी कार्यक्रम में उपस्थित हूं उसी तरह से भाजपा के कार्यकर्ता किसी कारणवश या निजी कार्यों से नहीं पहुंचा तो यह अनुशासनहीनता में नहीं आता