बयाना पहुचे कृषि विपणन निदेशालय के निदेशक, व्यापारियो की सुनी समस्याए,समाधान का दिलाया भरोसा
बयाना /भरतपुर/ राजीव झालानी
बयाना,23 जनवरी। कृषि विपणन निदेशालय के निदेशक ताराचंद मीणा ने शनिवार को बयाना पहुंचकर यहां की अनाज मण्डी व कृषि उपज मण्डी समिति का अवलोकन कर विभिन्न योजनाओ व प्रगति रिपोर्ट आदि की जानकारी ली। उन्होने संबन्धित अधिकारियो से चर्चा कर आवश्यक निर्देश भी दिये।
इस दौरान मीणा के साथ निदेशालय के संयुक्त निदेशक हारूनखांन, ठण्डीलाल मीणा, अधिशाषी अभियन्ता कनकमल जैन, सहायक अभियन्ता जीवनसिहं एवं मण्डी समिति सचिव कौशलकिशोर शर्मा आदि भी मौजूद रहे। उन्होने इस दौरान बयाना की अनाज मण्डी व जीर्णशीर्ण अवस्था में कई बर्षाे से बेकार पडे किसान भवन तथा मण्डी की धर्मशाला आदि भवनो का निरीक्षण कर अनाज मण्डी के व्यापारियो के अभाव अभियोग भी सुनकर उनका समुचित समाधान कराये जाने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान खादय व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सुरेश बंसल, पूर्व अध्यक्ष सुरेश रूदावल,सहित अन्य व्यापारियो ने अधिकारियो का फूल माला व साफे पहनाकर स्वागत सम्मान करते हुऐ मण्डी से सम्बन्धित समस्याओ को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में पिछले 20 वर्षाे से अनाज मण्डी परिसर की सडको का निर्माण नही होने, पार्क का सौन्दर्यीकरण कराने,गन्दे पानी के निकास के समुचित प्रबन्ध किये जाने और मण्डी परिसर में सफाई व रोशनी की व्यवस्था को दुरूस्त कराये जाने सहित अन्य समस्याओ के निदान करने आरओ प्लाॅंट लगाने, शुलभ काॅम्पलेक्स का निर्माण कराने सहित अन्य समस्याओ से अवगत कराया। जिस पर निदेशक ने व्यापारियो को भरोसा दिलाया कि वह उनकी मांगो को लेकर जल्द समाधान करायेगें।