गांव जसाई के रास्ते में भरा गंदा पानी, ग्राम पंचायत के माथे पर बना कलंक
मुंडावर (अलवर, राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) मुंडावर क्षेत्र के जसाई ग्राम सड़क मार्ग पर पिछले काफी दिनों से सोडावास से अजरका की तरफ जाने वाले मुख्य रास्ते पर करीब 500 मीटर की दूरी तक गंदा पानी भरा रहता है।सामान्यत गंदे पानी की निकासी के लिए नालियां बनाई जाती हैं,लेकिन इस गांव में बनी हुई नालिया कीचड़ के चलते ओवर फुल हो चुकी है।जिससे गंदा पानी मुख्य सड़क पर आ गया और सड़क पर भर गया।जिसके चलते अब सड़क पर यह पानी रुका हुआ है ओर इसी के अंदर से वाहन व पैदल राहगीर व किसान भी गुजरते हैं।अब इस भरे हुए गंदे पानी में बदबू भी आने लगी है।जिससे बीमारियां बढ़ने की आशंका नजर आ रही है।गांव से ग्रामीण अपनी आवश्यकता के सामान खरीदने हेतु अक्सर शहर जाते रहते हैं।गांव से शहर जाने का यह मुख्य रास्ता है।जिस पर काफी दिनों से भारी मात्रा में गंदा कीचड़ और पानी भरे होने से ग्रामीनो का इस रास्ते से निकलना दुश्वार हो चला है।इस कीचड़ में आए दिन दुपहिया वाहन चालक वाहन सहित गिर जाते हैं।इसके अलावा गांव से निकलने वाले ग्रामीण भी छोटे-मोटे सामान के साथ इस कीचड़ में गिर जाते हैं।इसके साथ-साथ विद्यालय जाने वाले बालकों का भी अब इस रास्ते से निकलना दूभर हो गया है।कई कई बार तो विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राएं अपने बस्ते सहित ही कीचड़ में गिर जाते हैं।जिससे उनकी यूनिफार्म सहित पाठ्य सामग्री भी कीचड़ की वजह से खराब हो जाती है।