जोखावास जैनपुर के सडक पर जमा गंदा पानी –कीचड़, ग्रामीण हो रहे परेशान
सीसी रोड़ बनवाने के बाद भूले पानी निकासी का उपाय करना
कोटकासिम (अलवर,राजस्थान/ संजय बागड़ी) माना कि मौसम बरसात का है और ऐसे में थोड़ा बहुत कीचड़ लगभग हर जगह हो ही जाता है। लेकिन कोटकासिम उपखंड़ के निकटवर्ती गांव जोखावास जैनपुर में तो देवसी और हाजनाका गांवों की तरफ जाने वाले रास्ते पर हमेंशा कीचड़ भरा ही रहता है। ऐसे में इस रास्ते से होकर निकलने वाले ग्रामीणों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
सड़क तो बना दी लेकिन उस पर कीचड़ पहले की तरह ही आज भी बरकरार है
गांव के मुख्य चौराहे से देवसी की तरफ जाने वाली सड़क पर भरे कीचड़ से लोग परेशान हैं। बता दें देवसी व हजनाका गांवों की तरफ निकलने वाले रोड पर काफी दिनों से भरा है कीचड़ जिसकी कोई सुध लेने वाला नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि बगल से निकलने पर जिनके मकान है वो लोग ट्रैक्टर ट्रॉली आदि वाहन रास्ते में खड़े कर देते है और बोलते हैं कि सड़क बनी हुई है उस पर से चलकर जावो। यहां मुख्य समस्या पैदल चलकर निकलने वाले लोगो को होती है। इस कारण कई बार ग्रामीणों कि आपस में तू तू मैं मैं भी होती रहती है। लेकिन जिम्मेदार लोगों का अभी तक इस ओर कोई ध्यान नहीं है।