स्वयं सजग व सतर्क रहकर ही कोरोना महामारी के संक्रमण से बचा जा सकता है
भरतपुर,राजस्थान
डीग –(28 अगस्त) कोविड 19 के बचाब एवं रोकथाम के उद्देश्य से गांव खोह में पंचायत भवन पर तथा खेड़ा ब्राह्मण में राजकीय वालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कोविड 19 के बचाब एवं रोकथाम के उद्देश्य से स्वास्थ्य जागरूकता अभियान कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिनमें डॉ सुरेंद्र सिंह ,आयुष चिकित्सक डॉ राजेश जैमन और डॉ राजेश कुमार जांगिड़ का कहना था कि स्वयं सजग और सतर्क रहकर ही इस बीमारी से बचा जा सकता है।कोराना के बचाव के लिए बार बार साबुन से हाथों को धोएं,घर से बाहर आवश्यक काम से जाये तो मुह पर मास्क लगाये, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे ,हल्दी युaक्त दूध का सेवन करे, और आयुष काढ़ा पिलाए जो इसकी सबसे कारगर दवा है जिससे हम समाज और अपनों को इस महामारी से वचा सकते है। स्वय सुरक्षित रहे और लापरवाही बरतने वालो को भी इसके प्रति जागरूक करे । इस मौके पर सीवीओ तारा सिंह सिनसिनवार प्रधानाध्यापक रेनू कौन्तेय, प्रधानाध्यापक मानसिंह ,डॉ दिलीप तिवारी एएन एम सतेन्द्रलता ,सुरेशचंद ,पाराशर फाउंडेशन के अध्यक्ष छैलबिहारी पाराशर ने आदि लोग उपस्थित थे। इस मौके पर ग्रामीणों को जागरूकताअ फैलाने की शपथ दिलाते हुए स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत बनाने का आवाहन किया गया तथा लगभग 200 लोगो को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया डॉ राजेश कुमार जांगिड़ द्वारा निर्मित काढ़े का वितरणकिया और सभी उपस्थित लोगो को पिलाया गया।
- संवाददाता पदम चंद जैन की रिपोर्ट