शिक्षक संघ सियाराम की बैठक में प्रान्तीय अधिवेशन की तैयारियो को लेकर चर्चा
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) शिक्षक संघ सियाराम की जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को संगठन की प्रदेश महिला महामंत्री पूनम चर्तुवेदी की अध्यक्षता व संघ के प्रदेश अध्यक्ष सियारामशर्मा के मुख्यअतिथिय में हुई। जिनमें विशनचंद गुप्ता एवं सभाअध्यक्ष अशोक पाराशर आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। बैठक में शिक्षको की विभिन्न लम्बित मांगो व समस्याओ और उनके निदान के उपायो को लेकर विस्तार से चर्चा की गई एवं आगामी 21 मार्च को बीकानेर में होने वाले संगठन के प्रान्तीय अधिवेशन की तैयारियो की रूपरेखा बनाई गई सदस्यो से इस अधिवेशन में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने का आव्हान किया गया। बैठक में जिला कार्यकारिणी के सदस्यो व पदाधिकारियो सहित ब्लाॅंको के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक को सम्बोधित करते हुऐ प्रदेश अध्यक्ष सियारामशर्मा ने कहा कि शिक्षक अपने कर्तव्यो व अपनी शक्तियो को भी समझे और उनका ईमानदारी से निवर्हन करते हुऐ समाज व देश को सही दिशा दिखाने और बिगडी दशा सुधारने के काम में अपनी अहम भूमिका निभाऐ। इस दौरान उन्होने कहा कि आज शिक्षक वर्ग ही एक मात्र ऐसा वर्ग है जिस पर सभी विश्वास करते है और भ्रष्टाचार से बचे हुऐ है। उन्होने शिक्षको को किसी से भी डरने या दबने के वजाय अपनी डयूटी ईमानदारी करने और शिक्षको के सिद्वान्तो को अपनाने का आव्हान किया। कार्यक्रम के आरम्भ में संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिनेश उपाध्याय, जिला अध्यक्ष त्रिलोक उपाध्याय,बदनसिहं मीणा व महिला पदाधिकारियो आदि ने अगुन्तक अतिथियो का फूल मालाऐ व साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत व सम्मान किया।