नगरपालिका की बैठक में सरकारी योजनाओं व समस्याओं पर चर्चा
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) नगरपालिका कर्मीयों की बैठक मंगलवार को यहां के अम्बेडकर सभागार में पालिकाध्यक्ष विनोद अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें नगरपालिका के सभी कर्मचारीयों सहित सफाईकर्मी आदि भी मौजूद रहे। बैठक में आगामी 2 अक्टूबर से राज्यसरकार की ओर से शुरू किए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान के प्रचार प्रसार व उसे सफल बनाने और इस अभियान के तहत जरूरतमंद लोगों को लाभांवित किए जाने के लिए चलाई जाने वाली विभिन्न सरकारी योजनाओे से अधिकाधिक लोगों को लाभांवित कराने के उपायों तथा भूमि रूपांतरण व पट्टे जारी करने कि जानकारी देते हुए विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में कस्बे की सफाई व रोशनी व्यवस्था गंदे पानी की निकासी और प्रमुख नालों की नियमित सफाई को सुदृढ बनाने पर भी चर्चा हुई। बैठक में कई सफाई कर्मीयों ने कस्बे की सफाई व्यवस्था को सूदृढ बनाने को प्रतिबंधित पॉलिथिन व प्लास्टिक एवं थर्मोकॉल उपकरणों एवं थेैलीयों के विक्रय व उपयोग को रोके जाने और उल्लंघन करने वाले लोगों के विरूद्ध कडी कार्रवाही करने का अभियान चलाने का भी सुझाव दिया। पालिकाध्यक्ष ने मच्छरों व संक्रमण को फैलने से रोकने क लिए फिनायल व अन्य कीटनाशक दवाओं तथा कचरा ढोने वाली हाथगाडीयों की खरीद की भी स्वीकृति जारी की और बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान को सफल बनाने के लिए नगरपालिका कर्मीयों की अलग अलग टीमें बनाई गई है। जो घर घर जाकर सर्वें करते हुए लोगों को अभियान की जानकारी देंगी।