उजोली पावर हाऊस को खुसखड़ा से हटाकर पुर से जोड़ने पर ग्रामीणों में नाराजगी, जीएसएस पर दिया धरना
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/संजय बागड़ी) कोटकासिम उपखंड क्षेत्र में उजोली गांव में स्थित पावर हाउस को खुशकड़ा से हटाकर बार बार पुर स्थित 133 केवी जीएसएस से जोड़ दिया जाता है। जिससे उजोली, मकड़ावा, मतलवास, जतुवास, जमालपुर, जोखवास, लालपुर, आकोली, बीरणवास, हाजनाका के ग्रामीण लोग कम पावर आने से बार बार ट्रिपिंग के कारण परेशान हैं। उपर से तेज पड रही गर्मी ने ग्रामीणों को घर से बाहर निकलकर इस के लिए विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि खुशखड़ा से जुड़े हुए उजोली पावर हाऊस से किसी को कोई दिक्कत नही थी और सबकुछ सही चल रहा था। लेकिन जब से इसे पुर स्थित पावर हाउस से जोड़ा गया है तब से लगातार कम वोल्टेज आने व बार बार ट्रिपिंग हो रही है जिसके चलते किसानों की विद्युत मोटरे जल गई हैं। साथ ही घरेलू उपयोग हेतु सिंगल फेस भी नहीं आ रही और आती है तो उसके भी वही हाल हैं। जिसके चलते घरेलू उपकरण फुक गए हैं। ऐसे में ग्रामीण परेशान हो गए। और मंगलवार को उजोली पावर हाऊस से जुड़े हुए गांवों के लोग भारी संख्या में उजोली पावर हाऊस पहुंच गए और धरना प्रदर्शन करने लगे।ग्रामीणों की मांग हे की उजोली पावर हाऊस को खुशखड़ा से ही जोड़ा जाए।
जब बिजली विभाग के कर्मचारियों को इस बात का पता चला तो ग्रामीणों से बात की गई। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कहा कि वापस जल्द खुसखडा से ही इसे जोड़ दिया जायेगा। यह आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों की भीड़ उजोली पावर हाउस से चली गई।
इस दौरान धर्मपाल सरपंच आकोली, ओमप्रकाश सरपंच उजोली, प्रकाशचंद मतलवास, राजेश कुमार मकाडावा, विजय सिंह देवसिका, नरेश कुमार उजोली, मुकेश, गुगन सिंह, होशियार पंच, कालूराम शर्मा, शिवचरन उजोली, प्रकाश मतलवास व उजोली पावर हाऊस से जुड़े अन्य कई गांवों के ग्रामीण भी मौजूद रहे।