तिगांवा सरपंच संदीप तंवर ने पौधारोपण कर किया पत्रकारों का सम्मान
कोटकासिम (अलवर,राजस्थान/ संजय बागड़ी) कोटकासिम उपखंड के तिगांवा ग्राम पंचायत के सरपंच संदीप तंवर ने ग्राम पंचायत क्षेत्र में सरकारी विद्यालय, राजीव गांधी सेवा केंद्र परिसर सहित अनेक जगहों पर छायादार व फल, फूलदार पेड़ लगाए। एक कार्यक्रम के तहत उन्होंने कोरोना फ्रंटलाइन में रहे पत्रकारों को भी सम्मानित किया। बता दें संदीप तंवर कोटकासिम पंचायत समिति के सबसे कम उम्र के युवा सरपंच है। शुरू से ही इनका समाज सेवा के क्षेत्र में कुछ अच्छा कर दिखाने का मन था। जिसको अब ये सरपंच पद पर रहते हुए कर दिखाना चाहते हैं।
ग्रामवासियों ने बताया कि सरपंच ग्राम पंचायत में हर प्रकार की समस्याओं का समाधान करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। सरपंच संदीप शेर सिंह तंवर ने बताया कि मैंने अपने क्षेत्र में पानी की मूलभूत जरूरत को विधायक के सामने प्रमुखता से रखी जिसका उन्होंने प्राथमिकता से समाधान करते हुए पंचायत के लिए बजट निर्धारित किया। पानी की समस्या को प्राथमिकता से ध्यान में रखते हुए पंचायत क्षेत्र में वाटर सप्लाई की लाइन लाई जा चुकी हे ओर कार्य प्रगति पर है। पत्रकारों को सम्मानित करने के साथ साथ उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और इसको हमें बचाए रखना है। हमें पत्रकारों का हमेशा सम्मान करना चाहिए। क्योंकि ये वो लोग हैं जो आपका उस समय साथ देंगे जब आपका साथ कोई नहीं दे रहा होगा बशर्ते की आप अपनी जगह सही हों। आगे उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में पत्रकारिता के कार्य को बहुत कम और विरले लोग ही कर रहे हैं हमें उन्हें सम्मान की दृष्टि से देखना चाहिए, उन्हें सपोर्ट करना चाहिए और बेवजह या अपने निजी फायदे के लिए उन पर कोई दबाव नहीं बनाना चाहिए।
ग्राम पंचायत तिगांवा के विकास अधिकारी रमेशचंद यादव और सीनियर सेकंडरी स्कूल तिगांवा के प्रिंसिपल करमचंद यादव ने बताया कि आज कोरोना जैसी महामारी आने के बाद तो हम सभी को यह समझ लेना चाहिए कि इस समय सबसे सख्त आवश्यकता पर्यावरण को बचाने की है। इसके लिए हमें प्रति व्यक्ति दो पोधो का का पौधारोपण जरूर करना चाहिए। साथ ही कम से कम दो तीन साल तक लगाए गए पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी निभानी चाहिए। तब जाकर हमारा पोधारोपण कार्यक्रम वास्तव में सफल होगा।
सरपंच संदीप तंवर का कहना है कि :- जिसकी भी शादी हो, जन्मदिन हो या शादी की सालगिरह हो वह इस मौके पर कम से कम एक पोधा जरूर लगाएं व ओरों को भी प्रेरित करे। सभी आपस में मिलजुल कर रहे, प्रशासनिक अधिकारियों का आदर करें और देशभक्तों का सम्मान करें।
तिगांवा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल करमचंद यादव, व्याख्याता रामपाल सिंह, व्याख्याता मुकेश शर्मा, अध्यापक यशवंत यादव, उपसरपंच विनोद शास्त्री सहित खुशीराम पटवारी, सतपाल, दीपक सिंह चौहान ,विकास, बिजेंदर, जितेन्द्र सिंह तंवर, भावेश सिंह शेखावत आदि गणमान्य लोगों ने सरपंच संदीप तंवर के ऐसे देशभक्ति एवं समाजसेवी विचारों की भूरी भूरी प्रशंसा की ओर कहा की सभी जगह इसी तरह के ऊंची सोच वाले सरपंच होने चाहिए तभी वास्तव में ग्राम विकास संभव होगा।