प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र सशस्त्र सीमा बल मौजपुर अलवर में शहीद घनश्याम गुर्जर खेलकूद प्रतियोगिता हुई आयोजित
मौजपुर लक्ष्मणगढ़ (अलवर,राजस्थान/ गिर्राज सौलंकी) दिनांक 23 एक 2021 से 26 एक 2021 तक आयोजित की गई साथ ही शहीद घनश्याम गुर्जर वाटिका का भी उद्घाटन किया गया। शहीद घनश्याम गुर्जर का जन्म राजस्थान के दौसा जिले में एक छोटे से गांव रव्वारावजी में राम किशन धर्म पत्नी सुशीला गुर्जर के घर में हुआ अच्छे लालन-पालन के बाद शहीद गुर्जर का चयन सशस्त्र सीमा बल में हुआ और अप्रैल 2013 में सशस्त्र सीमा बल की 59 वीं वाहिनी में पदस्थापित किया गया ।
बल के प्रति उनकी लगन में समर्पण की भावना को देखते हुए आंतरिक सुरक्षा करते हुए खुले कश्मीर (जम्मू और कश्मीर) मैं तैनात किया गया था।
14 अक्टूबर 2016 को जब कश्मीर के बाहरी इलाकों में पेट्रोलिंग कर रहे हैं अपने साथियों के साथ कानून और अन्य कर्तव्य को पूरा करने के बाद डिगिनिबल (गांदरबल) मैं अपने शिविरों में वापस लौट रहे थे, तब आतंकवादियों ने घात लगाकर उनकी पार्टी पर हमला कर दिया ।आतंकवादियों के इस हमले का सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने डटकर मुकाबला किया,परंतु अचानक हुए इस हमले में जवान घनश्याम गुर्जर को कई गोलियां लगी और वे आतंकवादियों का बहादुरी से मुकाबला करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए।
शहीद घनश्याम गुर्जर वाटिका के उद्घाटन समारोह एवं खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह में प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र सशस्त्र सीमा बल मौजपुर अलवर के अधिकारी अमित कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक कस्तूरी लाल उप कमांडेंट सभी बल कर्मी एवं शहीद घनश्याम गुर्जर के पिता रामकिशन गुर्जर एवं भाई शैतान सिंह गुर्जर उपस्थित रहे शहीद घनश्याम गुर्जर के पिता श्री रामकिशन गुर्जर द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता उपविजेता टीमों को पुरस्कार दिया गया।