अरावली की वादियों में अनेकता में एकता का रंग दिखाई दिया, धूमधाम से मना मौजपुर के एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर पर 72 वां गणतंत्र दिवस

Jan 27, 2021 - 18:40
 0
अरावली की वादियों में अनेकता में एकता का रंग दिखाई दिया, धूमधाम से मना मौजपुर के एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर पर 72 वां गणतंत्र दिवस

लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ गिर्राज सौलंकी) प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र सशस्त्र सीमा मौजपुर अलवर में 72 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शहीद घनश्याम गुर्जर के पिता रामकिशन गुर्जर व शहीद के भाई शैतान सिंह गुर्जर झंडारोहण के समय उपस्थित रहे। इस दौरान अमित शर्मा उपमहानिरीक्षक प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र सशस्त्र सीमा बल मौजपुर मे गणतंत्र दिवस के पर झंडारोहण करते हुए, राष्ट्रगीत के पश्चात मार्च पास्ट की सलामी ली गई। वही इस दौरान उपमहानिरीक्षक अमित शर्मा के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। शहीद घनश्याम गुर्जर की याद में खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। फिर शहीद के पिता रामकिशन गुर्जर के द्वारा सभी प्रतियोगी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इसी के पश्चात शहीद घनश्याम गुर्जर के पिता रामकिशन गुर्जर का उपमहानिरीक्षक अमित शर्मा के द्वारा शॉल उड़ाकर सम्मान किया गया। महानिदेशक द्वारा प्राप्त किए गए संदेश को सभी दल कर्मियों तक पहुंचाया गया। महानिदेशक द्वारा प्रशस्ति पत्र और पदक हमारे बीच एक महिला कांस्टेबल शीला बाई मीणा को प्रदान किया गया। तथा उससे प्रोत्साहित होकर बाकी सभी दल कर्मियों को भी उसी रास्ते पर आगे बढ़करअपने कार्यों में उत्कृष्टता लाकर विभिन्न स्थानों पर अपने अच्छे कार्यों से पुरस्कार तो प्राप्त कर सकें इसके लिए उन्हें आवाहत किया गया है। इस दिवस पर मैंने सभी को अपनी तरफ से अपने सभी उच्च अधिकारियों की तरफ से उनको देश के प्रति सजग जागरूक एवं आगे बढ़ने के लिए एक प्रोत्साहित करने के लिए एक वचन दिया।  अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के अंतर्गत एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर पर आज अनेकता में एकता के माहौल में आज यह 72वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र सशस्त्र सीमा बल मौजपुर के अंदर विभिन्न राज्यों से प्रशिक्षण लेने आए युवा के बीच आज गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण करते हुए विभिन्न समुदाय के लोगों के बीच हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाते हुए शहीद घनश्याम गुर्जर की याद में वाटिका का भी उद्घाटन किया गया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................