अनुपयोगी दस्तावेजों को आग के हवाले कर किया निस्तारण
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी)। कस्बे के आर्यसमाज रोड स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक शाखा की ओर से शुक्रवार को विभिन्न अनुपयोगी दस्तावेजों को सडक पर आग लगाकर उनका निस्तारण किया गया। इस दौरान बैंक के कार्मिक दस्तावेजों के पूर्ण रूप से नष्ट होने तक तैनात रहे। जिन्होंने बताया कि यह दस्तावेज न्यूनतम बैलेंस स्कीम के तहत कुछ वर्षों पूर्व खोले गए बैंक खातों से संबंधित वेलकम किट के अनुपयोगी दस्तावेज थे। जिनका निस्तारण बैंक उच्च प्रशासन के निर्देशानुसार जलाकर नष्ट करते हुए किया गया है। इस दौरान वहां तमाशबीनों का भी आवागमन बना रहा और सडक पर धूआं होती रही।